Chandigarh

BJP नेता और समाजसेवी चौधरी जयसिंग ठेकेदार की पहल की हुई तारीफ

चीन एशियाड के पदक विजेता अनीश भनवाला सहित नामी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह की गूंज गई दूर तक

चीन एशियाड के पदक विजेता अनीश भनवाला सहित नामी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह की गूंज गई दूर तक : धर्मपाल वर्मा/चण्डीगढ़

हाल में चीन एशियाड में पदक जीतकर आए भारत के शूटर अनीश भनवाला और विभिन्न खेलों में विश्व स्तर पर अपनी धाक जमा चुके होनहार खिलाड़ियों का रविवार को अनीश के पैतृक गांव कांसढी (कांसढा) में जोरदार और परंपरागत तरीके से सम्मान किया गया। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षकों ,इस क्षेत्र के आसपास के कई गांवों के उदीयमान खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार सोनीपत जिले के नामवर समाजसेवी, भारतीय जनता पार्टी के नेता, गोहाना बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष चौधरी जयसिंह ठेकेदार के परिवार के इस प्रयास की देहात से आए लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कासंढा कासन्ढी
के आसपास के लगभग एक दर्जन गांवों के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । उनके जोश और समर्थन से उत्साहित ठेकेदार जय सिंह कार्यक्रम के दौरान पूरी लय में नजर आए।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ठेकेदार के सुपुत्र गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी की सोनीपत जिला इकाई के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने की। इस कार्यक्रम में शामिल सभी खिलाड़ियों को इस क्षेत्र के अग्रणी नागरिकों ने राजस्थानी शैली की रंगीन पगड़ियां बांधकर विशेष प्रेरणा भी दी और आशीर्वाद बरसाया।

गोहाना क्षेत्र के गांव रिन्ढाना स्थित मठ के महंत बाबा भले गिरी जी महाराज और रभड़ा के इसी तरह के आध्यात्मिक केंद्र के महंत चमन नाथ के साथ गन्नौर से भाजपा की विधायक निर्मल चौधरी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देने विशेष तौर पर पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से हुआ। कासंढा गांव स्थित श्री मुरली दास गौशाला ठेकेदार जय सिंह की कर्म स्थली भी है। वे गौशाला के अध्यक्ष रहे हैं और उन्होंने यहां विकास और प्रगति के नाम पर अनुकरणीय काम किया है।

खास बात यह है कि इस समारोह को लोगों ने उत्सव की तरह मनाया और समाज के हर वर्ग के अग्रणी नागरिकों ने इस कार्यक्रम में न केवल बढ़ चढ़कर भाग लिया बल्कि ठेकेदार जयसिंह की खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की कोशिश की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की। ठेकेदार जय सिंह का परिवार इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में अपने प्रभाव को भी साबित करने में सफल रहा।
रविवार 15 अक्टूबर को आयोजित सम्मान समारोह में एशियन गेम्स में शूटिंग में कांस्य पदक जीत कर आए देश के विख्यात शूटर अनीश भनवाला, हॉकी खिलाड़ी अभिषेक नैन व पंचिंग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चे मार्टिन मलिक को सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इससे पहले खिलाड़ियों के सम्मान में गोहाना से कासन्ढी गांव तक विजय जुलूस निकाला गया।
चौधरी जय सिंह ठेकेदार जो चीन में आयोजित हाल के एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतकर आए विश्व के जाने-माने शूटर अनीश भनवाला के दादा है, समाज कल्याण के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं। उन्होंने और उनके पुत्र वीरेंद्र सिंह आर्य ने इस कार्यक्रम में घोषणा की कि अब सम्मान समारोह आयोजित करने का सिलसिला थमने वाला नहीं है बल्कि अगले वर्ष भी जो खिलाड़ी इसी तरह पदक लेकर आएंगे उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
अपने संबोधन में चौधरी जय सिंह ठेकेदार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी के खिलाड़ी और शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ खेलों में भी चढ़कर हिस्सा लें अनुशासन और प्रतिस्पर्धा की भावना को जीवन में धारण करें । उनके लिए जरूरी है कि वह पक्के इरादों के साथ जीवन में आगे बढ़े ।उन्होंने बताया कि खिलाड़ी अनीश भनवाला ने किस तरह 15 वर्ष की उम्र में ही कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर अपने इरादों को जाहिर कर दिया था। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान इसलिए जरूरी है कि इससे अन्य युवाओं में खेल की भावना जागृत होगी और वे अपने क्षेत्र का प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की चेष्टा करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि अब की बार एशियन गेम्स में अनीश भनवाला व अभिषेक नैन ने अपने-अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन किया और क्षेत्र का देश ही नहीं विदेशों में भी नाम रोशन किया।

इस मौके पर कुश्ती के इंटरनेशनल रेफरी। वीरेंद्र मलिक, कुश्ती कोच कुलदीप मलिक इंद्रजीत विरमानी, निपुण सहरावत, जतीश कपूर, सुनील भंडेरी, एडवोकेट विकास नरवाल, विनोद सहरावत, संजय दूहन, बिजेंद्र मलिक, नान्हा राम, नरेंद्र सिंह, इंदुपाल नरवाल, बंसी वाल्मीकि आदि के अलावा काफी संख्या में सरपंच, पूर्व सरपंच मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button