उत्तर प्रदेश

तोहफा! सरकार का ऐलान सुन खुशी से झूमे राशन कार्ड धारक

योजना के तहत कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाता है। राशन में गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक आद‍ि सबकुछ रहता है।

उत्‍तर प्रदेश:- योगी सरकार ने लोगों को बड़ा तोहफा द‍िया है। जी हां,योगी सरकार 2.0 का मार्च 2022 में गठन हुआ था। सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन पूरे होने वाले हैं तो प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को बड़ा तोहफा द‍िया गया है। यूपी की योगी सरकार ने इस मौके पर मुफ्त राशन योजना को तीन महीने के ल‍िए बढ़ा द‍िया है। सरकार के इस ऐलान के बाद यूपी के लोगों में खुशी की लहर है।

ब्रेकिंग: रुड़की मेयर भाजपा से 6 वर्ष के लिए निष्कासित

दरअसल, यूपी में सरकार का दूसरी बार गठन होने पर योगी आद‍ित्‍यनाथ ने मुफ्त राशन योजना को 26 मार्च को तीन महीने के लिए बढ़ाया था। अब जब सरकार के 100 द‍िन पूरे होने वाले हैं तो इस योजना को एक बार फ‍िर से तीन महीने के लिए बढ़ाया गया है। इस बारे में सरकार की तरफ से 100 द‍िन पूरे होने से पहले ही घोषणा कर दी गई।

सेना के ट्रक से टकराई दारोगा की गाड़ी! हुई नोकझोंको

आपको बता दें यूपी वालों के ल‍िए योगी सरकार ने अंत्योदय योजना के तहत 30 जून तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। योजना के तहत कार्ड धारकों को 35 किलो राशन दिया जाता है। राशन में गेहूं, चावल, चीनी, दाल और नमक आद‍ि सबकुछ रहता है।

दिनदहाड़े बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने से दो युवकों ने चुराई मोटरसाइकिल

राज्‍य सरकार की इस योजना के अलावा उत्‍तर प्रदेश में पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत भी मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। योगी सरकार 4 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के 100 द‍िन 4 जुलाई को पूरा करेगी। ऐसे में मुफ्त राशन की योजना को 30 स‍ितंबर तक जारी रखने का न‍िर्णय ल‍िया गया है। सूत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button