ब्रेकिंग न्यूज़: पांचवी तक के स्कूल खुलने को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का बयान
एक और जहां कोरोना की रफ्तार लगभग धीमी पड़ गई है, तो वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन अभी किसी भी प्रकार का रिस्क लेने के लिए तैयार नहीं है। बीते दिनों कक्षा एक से कक्षा पांच तक के स्कूल खुलने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन अब उस पर पूर्ण विराम लग गया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का कक्षा एक से कक्षा 5 तक की स्कूल खुलने को लेकर बयान सामने आया है, जहां उन्होंने कहा कि 1 से 5वीं कक्षा तक के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका की वजह से यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जूनियर क्लास खोलने में अभी खतरा है।
One Comment