100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करेगी, उत्तर प्रदेश की संस्था, संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी
100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करेगी, उत्तर प्रदेश की संस्था, संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी
सितम्बर 2024
प्रयागराज उत्तर प्रदेश,
100 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयुष चिकित्सकों को सम्मानित करेगी, उत्तर प्रदेश की संस्था, संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी
ग्लोबल आयुष सम्मिट 2024
समय ~ 15 सितम्बर 2024 प्रातः 10:00 से सायं 6:00 बजे तक
स्थान ~ Ceyone
Classic fall resort
Bhatta Fall, Mussoorie
संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक व सचिव श्रवण शुक्ला ने बताया कि संपूर्ण विश्व में आयुष चिकित्सा का परचम लहराने को वचनबद्ध हमारी संस्था, ग्लोबल आयुष सम्मेलन, मसूरी उत्तराखंड में 14 एवं 15 सितंबर 2024 को आयोजित कर रही है, जिसमें हमारे देश एवं देश के बाहर के एनआरआई 100 से अधिक आयुष चिकित्सकों को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान प्रदाता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी रहेंगे।
अन्य अतिथि चिकित्सकों में प्रो० डॉ० अरुण त्रिपाठी (कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय) डॉ० आर० के० मिश्रा (पूर्व डीन उत्तराखंड आयुर्वेद विश्विद्यालय) डॉ० ए० के० द्विवेदी (केंद्रीय वैज्ञानिक सलाहकार समिति सदस्य, आयुष मंत्रालय भारत सरकार) एवं प्रो० डॉ० श्रीनिवास गुज्जरवर (डीन आयुर्वेद विश्वविद्यालय हरियाणा) जी उपस्थित रहेंगे।
प्रथम श्रेणी में उत्कृष्ट, श्रेष्ठ एवं विशेषज्ञ आयुष चिकित्सक जिन्होंने बहुत ही विशेष शोध कार्य द्वारा आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दिया है : उन्हें “आयुष रत्न अवार्ड 2024” दिया जाएगा ।
द्वितीय श्रेणी में उन चिकित्सकों को जो आयुष चिकित्सा प्रणाली से अपना चिकित्सालय या निशुल्क शिविरों के माध्यम से लोगों को रोग मुक्त कर रहे हैं और चिकित्सा समाज सेवा से जरूरतमंद लोगों को लाभ प्रदान कर रहें हैं, उन्हें “आयुष लीजेंड अवार्ड 2024” से सम्मानित किया जाएगा।
तृतीय श्रेणी में वो आयुष चिकित्सक जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में अपना प्रैक्टिस शुरू किया है या कई वर्षों से आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतरीन सक्रिय एवं शानदार योगदान दे रहे हैं, निरंतर अपनी चिकित्सा से समाज को लाभान्वित कर रहे हैं तथा आयुष चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं:- उन सभी को “राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान 2024” से अलंकृत किया जाएगा।
ग्लोबल आयुष सम्मेलन 2024 में भारतवर्ष के बहुत ही वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट दर्जन भर आयुष चिकित्सकों का आयुर्वेदिक होम्योपैथिक यूनानी, सिद्धा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के प्रसारण एवं उनके विभिन्न रोगों में महत्व पर वक्तव्य व्याख्यान, चर्चा – परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन दो दिवसीय सम्मेलन में किया जाएगा।
गौरतलब है कि सन् 2013 से पंजीकृत गैर सरकारी संगठन संजीवनी वेलफेयर सोसाइटी, जमीनी स्तर और आनलाइन माध्यम से भारतवर्ष के समस्त जरूरतमंद व्यक्तियों को नि: शुल्क आयुष चिकित्सा सेवा प्रदान करते हुए, सन् 2020 से प्रतिवर्ष उत्कृष्ट व चयनित आयुष चिकित्सकों को राष्ट्रीय आयुष गौरव सम्मान प्रदान कर रही है।
संजीवनी द्वारा आयुष चिकित्सकों की अलंकरण श्रृंखला के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर को यादगार बनाने हेतु ही मसूरी उत्तराखंड में 14 एवं 15 सितम्बर 2024 को ग्लोबल आयुष सम्मिट 2024 का कार्यक्रम निर्धारित है।
सम्मान प्राप्त करने वाले सभी आयुष चिकित्सकों को संजीवनी परिवार की ओर से आगामी शुभकामनाएं।