उत्तराखंडधर्म-संस्कृतिवीडियो
बद्रीनाथ कोतवाली प्रभारी ने धाम में हो रही बर्फ़बारी को लेकर तीर्थयात्रियों से की अपील

Badrinath Kotwali in-charge appeals to the pilgrims regarding snowfall in Dham
बद्रीनाथ से विनय: बद्रीनाथ धाम मे लगातार हो रही बर्फ़बारी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि जब तक मौसम साफ नही हो जाता तब तक यात्रा न करे, और जो तीर्थ यात्री धाम आ रहे है। वो अपनी व्यवस्था के साथ आये।
Good News: धामी कैबिनेट में पास हुआ PRD एक्ट! गर्भवती महिलाओं को मिलेगा..
साथ मैं गर्म कपड़े टोपी, आदि साथ लेकर आये। क्योकि धाम मैं बर्फ़बारी के चलते लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ब्रेकिंग : धामी कैबिनेट के सभी अहम फैसले पढ़ें विस्तार से..
वही बद्रीनाथ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि बुजुर्ग अगर हो सके तो मौसम साफ होने तक यात्रा न करे।