उत्तराखंड
आज उत्तरकाशी के सीमांत विकास खण्ड मोरी में DM अभिषेक रुहेला
Today DM Abhishek Ruhela in Mori, Frontier Development Block of Uttarkashi

Today DM Abhishek Ruhela in Mori, Frontier Development Block of Uttarkashi
उत्तरकाशी से अनिल रावत की रिपोर्ट : आज उत्तरकाशी के सीमांत विकास खण्ड मोरी में DM अभिषेक रुहेला
यमुनाघाटी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं जिलाधिकारी
आज मोरी ब्लॉक् में क्षेत्र पंचायत की बीडीसी की अध्यक्षता करेंगे डीएम रुहेला
कल बुधवार को पुरोला विकास खण्ड की BDC बैठक में लेंगे DM रुहेला हिस्सा
यमुनाघाटी के मोरी, पुरोला, नौगांव ब्लॉक् की विकास सम्बन्धी समस्याओं का भी निस्तारण करेंगे
साथ ही सभी विभागों के उच्च अधिकारी भी रहेंगे मौजूद
इससे पहले बड़कोट के सरुखेत में लंबे समय से चली आ रही पार्किंग के विस्तारीकरण की समस्या का भी डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण
बैठक में कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी रहेंगे उपस्थित ।