उत्तराखंड

बड़ी अपडेट: मिल गये चम्पावत SDM! यहां कर रहे थे आराम

Big Update: Got Champawat SDM! were resting here

चंपावत: दो दिन से लापता चल रहे उत्तराखंड में चंपावत जिले के एसडीएम सदर के संबंध में पुलिस को जानकारी मिल गई है। जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एसडीएम से बात हो गई है। वे शिमला में हैं। उनका कहना है कि स्वास्थ्य खराब होने के कारण वे इलाज के लिए आकस्मिक रूप से चले गए थे।

ब्रेकिंग: टिहरी में यहां सड़क पर स्कूटी हुई स्लिप! दो की मौत

चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल संदेहास्पद परिस्थितियों में लापता हो गए थे। वो सरकारी गाड़ी और मोबाइल भी घर पर छोड़ गए। 44 घंटे पहले तक उनका निजी नंबर बंद आ रहा था। वही लापता SDM अनिल कुमार चन्याल का पता चल गया है। उनके शिमला में होने की सूचना मिली है। इसके बाद शासन और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

Ration Card Update: बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की ये नई लिस्ट

आपको बता दें कि चंपावत के SDM अनिल कुमार चन्याल दो दिनों पहले अचानक लापता हो गए थे। उनका कोई पता नहीं चल पाया था। उनकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी। उनकी तलाश चल रही थी। शासन और प्रशासन ने SDM के लापता होने की घटना को बेहद गंभीरता से लिया और तेजी से तलाशी अभियान शुरु किया। इसी बीच अनिल चन्याल के शिमला में होने का पता चला।

बड़ी ख़बर: जल्द होंगी परीक्षाएं! धामी सरकार का फरमान जारी

बताया जा रहा है कि चन्याल पिछले कुछ दिनों से अपने खराब स्वास्थ को लेकर परेशान थे। इसी परेशानी में वो शिमला के लिए निकल गए। उन्हें मानसिक शांति की तलाश है। चंपावत के डीएम ने एसडीएम से बात की है और उन्हें आक्समिक अवकाश स्वीकृत कर बेहतर स्वास्थय की कामना की है।

जल्द ध्वस्त होगा देहरादून का खूबसूरत कनॉट प्लेस

आपको बता दें अनिल चन्याल शनिवार के बाद किसी को नहीं दिखे। शनिवार को वो सरकारी कामों में शामिल हुए लेकिन सोमवार को मीटिंग में वो नहीं पहुंचे। दरअसल विकास कार्यों की समीक्षा के लिए डीएम ने सोमवार को एक मीटिंग बुलाई थी। इस मीटिंग में एसडीएम चन्याल नहीं पहुंचे।

बड़ी ख़बर: जल्द होंगी परीक्षाएं! धामी सरकार का फरमान जारी

डीएम ने जब इस बारे में अन्य अधिकारियों से जानकारी मांगी तो कोई जानकारी नहीं मिली। इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसी बीच उनके घर पर पता लगवाया गया तो वो वहां भी नहीं मिले। उनका सरकारी मोबाइल घर में ही मिला। मोबाइल के पास ही एसडीएम ने एक पत्र अपनी टेबल पर छोड़ा था। जिसमें लिखा है कि ‘ये सरकारी नंबर आपदा में जमा करवा देना।’अधिकारियों ने जब उनके खानसामा से पूछताछ की तो पता चला कि एसडीएम ने उसे शनिवार को छुट्टी पर भेज दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button