भाजपा का “गड्ढा मुक्त सड़कों” का दावा खोखला : हेमवती नंदन दुर्गापाल, कांग्रेस नेता ने चेताया जल्द सुधार न हुआ तो होगा उग्र आंदोलन

भाजपा का “गड्ढा मुक्त सड़कों” का दावा खोखला : हेमवती नंदन दुर्गापाल, कांग्रेस नेता ने चेताया जल्द सुधार न हुआ तो होगा उग्र आंदोलन।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं-विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस के युवा नेता हेमवती नंदन दुर्गापाल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
यहाँ अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा सरकार का “गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा पूरी तरह से खोखला” साबित हो रहा है। जनता झूठे वादों और अधूरे विकास कार्यों से परेशान है। दुर्गापाल ने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। गुमटी देवरामपुर मार्ग बेरीपड़ाव से दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग, घोड़ानाला मार्ग , शहीद सुधीर बमेठा मार्ग भनदेव नवाड़, आईओसी डिपो से हरिपुर बच्ची समेत अन्य गांवों को जोड़ने वाला मार्ग के अलावा काररोड बिंदुखत्ता मुख्य मार्ग समेत दर्जनों गांवों की लिंक सड़कों की हालत बेहद खराब है।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “ऐसा लगता है मानो वाहन सड़कों पर नहीं, गड्ढों में चल रहे हों।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि सड़कों की बदहाली के चलते दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जबकि सरकार और प्रशासन केवल कागज़ों में गड्ढे भरने का दावा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि “जनता का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है, जबकि काम के नाम पर सिर्फ लीपापोती हो रही है।”
दुर्गापाल ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्य ठप पड़े हैं, और सरकार में काम करने की इच्छाशक्ति समाप्त हो चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र की सभी खस्ताहाल सड़कों का निर्माण शीघ्र नहीं किया गया, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
उन्होंने कहा कि इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।