मंगलवार सुबह परक़डी गांव की एक महिला पर भालू ने किया हमला

मंगलवार सुबह परक़डी गांव की एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया
हरीश चन्द्र
जनपद के ऊखीमठ ब्लॉक के परकंडी गांव में मंगलवार सुबह एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार, परकंडी ग्राम निवासी गौरा देवी पत्नी शक्ति सिंह सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच अपने खेतों में चारा पत्ति के लिए गई थीं, तभी झाड़ियों में छिपे भालू ने अचानक उन पर हमला कर दिया।
हमले में महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह महिला को भालू के चंगुल से छुड़ाया और तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने सिर में गहरी चोट के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जहाँ उनका सिटी स्कैन किया जाएगा। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जंगली जानवरों की गतिविधि बढ़ी हुई है। ग्राम प्रधान परकंडी ने बताया कि गांववासी दिन में भालू और गुलदार से तो रात में जंगली सूअरों के आतंक से परेशान हैं।
उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और गांव के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए। गांव में भालू के दिनदहाड़े हमले से लोगों में भारी दहशत है, खासकर महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खेतों में जाने से डर रहे हैं।