उत्तराखंडखेलदिल्ली

19 अक्टूबर को भारत में नाश्ते के वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट!

साभार।

धर्मपाल वर्मा।

नई दिल्ली।

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है । टीम इंडिया के दो दिग्गज बल्लेबाज 19 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आने वाले हैं। यह खिलाड़ी है हिटमैन रोहित शर्मा और किंग कोहली मतलब विराट कोहली।

जैसे कि एशिया कप समाप्त होते ही भारत और वेस्टइंडीज की दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई है वैसे ही यह सीरीज समाप्त होते ही टीम इंडिया तीन वनडे और तीन t20 मैच की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। वनडे की टीम अलग होगी t20 की अलग दोनों के कप्तान भी अलग-अलग होंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला एक दिवसीय मैच 19 अक्टूबर को, दूसरा 23 अक्टूबर को और तीसरा 25 अक्टूबर को खेला जाएगा।

यह एकदिवसीय सीरीज बहुत ही रोचक होने जा रही है क्योंकि टीम इंडिया में दुनिया के एक नंबर के धांसू खिलाड़ियों को शामिल किया जा रहा है ।इन में रोहित शर्मा, शुभ मन गिल ,विराट कोहली ,श्रेयांश अय्यर ,केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज आदि शामिल हैं।

भारतीय टीम एकदिवसीय मैच रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेल सकती है। इस सीरीज में शुभ मन गिल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं । तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयांश अय्यर के खेलने की योजना बताई जा रही है । टीम में केएल राहुल मध्यक्रम की मजबूत कड़ी के रूप में देखे जाएंगे। यदि टीम में ऑलराउंडर की भूमिका का सवाल आया तो इसमें हार्दिक पांड्या जहां पहली पसंद है वहीं उनके उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में शिवम दुबे को भी मौका दिया जा सकता है।

रोहित शर्मा के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 273 मैचों की 215 पारियों में 11168 रन बनाए हैं ।उनका अधिकतम स्कोर 264 है।

शुभ मन गिल ने 55 मैचों की 55 पारियों में 2775 रन बनाए हैं। उनका भी हाईएस्ट स्कोर 208 है।

विराट कोहली ने 302 वनडे मैचों की 299 परियां खेलते हुए 14181 रन बनाए हैं। इनका अधिकतम स्कोर 183 है।
अब हम बात करते हैं श्रेयांश अय्यर की । उन्होंने 70 मैचों की 65 पारियों में 2845 रन बनाए हैं । इनका अधिकतम स्कोर 128 नॉट आउट है।

केएल राहुल कई तरह से उपयोगी भारतीय खिलाड़ी हैं। वह जहां भरोसेमंद बल्लेबाज हैं वहीं विकेटकीपर की भूमिका में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने 85 मैचों की 69 पारियों में 3045 रन बनाए हैं। अधिकतम स्कोर 112 है।

हार्दिक पांड्या अभी फिट नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के टूर के समय तक खेलने मैदान में उतर सकते हैं ।उन्होंने 94 मैचों की 65 पारियों में 1904 रन बनाए इनका अधिकतम स्कोर 92 नॉट आउट है।

भारतीय टीम के उपयोगी ऑलराउंडर जड़ेजा उम्र बढ़ने के साथ उल्लेखनीय तरीके से अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने 204 मैचों में 137 पारियों में 2006 रन बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 87 है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में ईशान किशन को मौका मिलने के आसार हैं। उन्हें टीम में दूसरे विकेट कीपर के रूप में टीम शामिल किया जा सकता हैं।

ईशान किशन आक्रामक खिलाड़ी है। उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 923 रन बनाए हैं और अधिकतम स्कोर 210 है। टीम के गेंदबाजी पक्ष पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती भी इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं। यह भी संभव है की यशस्वी जायसवाल को भी इस टीम में शामिल कर लिया जाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में होने वाली इस वनडे सीरीज का लाइव टेलीकास्ट भारत में सुबह 9:00 बजे देखा जा सकेगा । इसे डीडी स्पोर्ट्स और जिओ हॉट स्टार चैनल लाइव दिखाने वाले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button