वक्फ बोर्ड कानून गरीब और पिछड़े मुस्लिमों के हित में “विपक्षी पार्टियां फैला रही भ्रम -नवीन चन्द्र दुम्का पूर्व विधायक

वक्फ बोर्ड कानून गरीब और पिछड़े मुस्लिमों के हित में “विपक्षी पार्टियां फैला रही भ्रम -नवीन चन्द्र दुम्का पूर्व विधायक।
अपने ऑर्डर क्वांटिटी में बुक करने के लिए ऊपर दिए गए इस नंबर पर संपर्क करें…..👆👆👆👆👆
Contact this number given above to book your order quantity… 👆👆👆
रिपोर्टर गौरव गुप्ता-लालकुआं।
लालकुआं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर विपक्षी पार्टियां द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। यह कानून गरीब और पिछड़े मुस्लिमों के हित में है और इससे किसी भी मस्जिद या दरगाह को कोई नुकसान नहीं होगा। जो पार्टियां आज इस कानून का विरोध कर रही है वो पहले भी अन्य कानूनों का भी विरोध करती रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जिसमे विपक्षी दल भ्रम और झूठी बातें फैला कर मुसलमानों को गुमराह करते रहे हैं तथा उनका उद्देश्य सिर्फ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में रोड़ा अटकाना है।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में लालकुआं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वक्फ बोर्ड की कार्यपाली में सुधार के लिए लाया गया है, लेकिन विपक्ष दल इसको गलत तरीके से प्रसारित कर जनता को भड़काने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि अमीर लोग वक्फ की जायदाद पर कुंडली मारकर बैठे थे उन्हें इस बिल से परेशानी हो रही है, न कि किसी गरीब मुसलमान को। यह बिल उन लोगों के खिलाफ है, जिन्होंने वक्फ संपत्तियों का वर्षों से दुरुपयोग किया। मुसलमानों से वक्फ बोर्ड छीनने की बात दूर-दूर तक नहीं है। उन्होंने कहा कि देश की जनता जागरूक है इन विपक्षी दलों के झूठे बहकावे में नहीं आएगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अलावा कोई ऐसी सरकार नहीं जो यह काम कर सकती थी यह देश के लिए जरूरी था बहुत सही समय पर यह निर्णय हुआ है इससे मनमानी करके देश की संपत्ति पर कब्जा करने का कुछ लोगों का जो प्रयास है उसपर प्रतिबंध लगेगा। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया है।