ऊधम सिंह नगर में हाथी के हमले से चौकीदार की मौत, क्षेत्र में दहशत

ऊधम सिंह नगर में हाथी के हमले से चौकीदार की मौत, क्षेत्र में दहशत
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रहे हैं यहां गुलरभोज थाना क्षेत्र में प्लांटेशन की चौकीदारी कर रहे चौकीदार को हाथी ने पटक पटक कर मार डाला, मृतक की पहचान 60 वर्षीय कश्मीर सिंह के रूप में हुई, कश्मीर सिंह गूलरभोज डैम क्षेत्र के पीपल पड़ाव रेंज में प्लांटेशन की चौकीदारी का काम करते थे, सुबह जंगल की ओर से आए हाथी ने कश्मीर सिंह पर अचानक हमला कर दिया और उसे अपने पैरों से कुचल कर मार डाला, लोगों को जब चीखने की आवाज़ सुनाई दी तो लोग उसे तरफ़ भागे और किसी तरह हल्ला मचा कर हाथी को वहां से खदेड़ा, लेकिन तब तक चौकीदार की मौत हो चुकी थी, वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया, दिनदहाड़े हुए हाथी के हमले से पूरे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।