उत्तराखंड

कुंभ के नाम पर ठगी, यात्रियों में भारी आक्रोश

Cheating in the name of Kumbh, huge anger among passengers

कुंभ के नाम पर ठगी

रिपोर्टर गौरव गुप्ता।

हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए तीर्थ यात्रियों के साथ की गई धोखाधड़ी” यात्रियों में भारी आक्रोश “बताते चले कि हल्द्वानी से प्रयागराज के लिए पांच दिवसीय कुंभयात्रा हल्द्वानी की ट्रेवल्स कम्पनी शुभयात्रा श्रीयांक्षा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया जिसमें प्रयागराज, चित्रकुट,और अयोध्या शामिल थी इन सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ ही प्रयागराज में कुंभस्नान कराना था। जिसके लिए उक्त ट्रेवल्स कम्पनी द्वारा यात्रियों को सुविधा के नाम पर होटल में ठहरने और नाश्ता, दिन का खाना चाय दिलाने के लिए लोगों से 7500 सौ रूपये लिए गए यहाँ यात्रा के लिए हल्द्वानी से 31 जनवरी की शाम 5:00 बजे 6 बसे भेजी गई थी जोकि उक्त ट्रैवल्स कम्पनी के द्वारा भेजी गई थी, मगर इधर यात्रा में शामिल हुए यात्रियों का कहना है कि एजेंसी के द्वारा ना उन्हें होटल की सुविधा दी गई और ना ही नाश्ते की कोई सुविधा दी गई 24 घंटे में सिर्फ एक टाइम चाय देकर और एक टाइम खाना देकर लगातार ट्रैवल कराया गया जिससे श्रीयांक्ष प्राइवेट लिमिटेड हल्द्वानी के द्वारा संचालित की जा रही प्रयागराज महाकुंभ यात्रा में थकी का महसूस कर रहे हैं वही यात्रियों का कहना है कि उनको 24 घंटे में एक बार खाना खिलाया गया वह भी अन्य समुदाय के होटल में खिलाया गया

और वहीं यात्रियों ने आरोप लगाया कि उन्हें न विश्राम कराया ना कोई होटल में रहने की सुविधा दी वह 5 दिन से लगातार गाड़ी में बैठकर ही ट्रैवल कर रहे हैं। जिससे यात्रियों की जान से ट्रैवल एजेंसी खिलवाड़ कर रही है और झूठे वादे कर एक मोटी रकम ठगी जा रही है प्रयागराज तीर्थ यात्रा के नाम पर हल्द्वानी क्षेत्र में ट्रैवल एजेंसियों के द्वारा ठकीय की जा रही है। इस दौरान यात्रियों ने चित्रकुट में उक्त कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इधर कम्पनी के डायरेक्टर मनोज तिवारी का कहना है कि जो आरोप लगाये गए हैं वो सब झूठे है पूरी यात्रा नियम और शर्तों पर कराई गई है उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल हुए कुछ लोगों ने साजिश के तहत कम्पनी को बदनाम करने के लिए यहाँ षड्यंत्र रचाया है उन्होंने दूसरे समुदाय के होटल के खाने खिलाने की बात को भी झूठा बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button