नगर पचायत ऊखीमठ की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण ने जीत के बाद किया वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर की जनता का आभार

नगर पचायत ऊखीमठ की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण ने जीत के बाद किया वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर की जनता का आभार
ऊखीमठ / गान्धीनगर डेक्स से
खबर है रूद्रप्रयाग जिले व नगर पचायत ऊखीमठ से आपको बता दे कि नगर पचायत ऊखीमठ नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण ने जीत के बाद रविवार को नगर पचायत के पहले वार्ड गान्धीनगर की जनता का आभार व्यक्त किया बता दे कि रविवार को नगर पचायत ऊखीमठ की नव निर्वाचित अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण द्वारा वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर के सामुदायिक भवन मे धन्यवाद कार्यक्रम किया गया इस दौरान अध्यक्ष कुब्जा धर्मावाण ने गाधीनगर के ग्रामीणों का धन्यावाद व आभार व्यक्त किया अध्यक्ष ने कहा कि गान्धीनगर वार्ड से उन्हें 106 वोट पडी जो कि अहम साबित हुई वही अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जो घोषणा पत्र मे घोषणा की गई थी उस पर अब उनके द्वारा काम किया जाएगा साथ ही नगर पचायत ऊखीमठ मे उनके साथ तीन अध्यक्ष पद के लिए लडे थे उनकी भी घोषणा पत्रो को देखकर उन पर भी काम किया जाएगा उन्होंने कहाँ कि नगर पचायत ऊखीमठ मे पानी, बन्दरो व आवारा गाय और कूडेदान का भी समाधान किया जाएगा वही कार्यक्रम मे वार्ड नम्बर एक गान्धीनगर पचायत की नव निर्वाचित सभासद पूजा देवी ने भी गान्धीनगर वार्ड की हर एक आम जनमानस का आभार व्यक्त किया वही औकारेश्वर वार्ड के नव निर्वाचित सभासद प्रदीप धर्मावाण ने भी समस्त गावासियो का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के मंच सचालन सामाजिक कार्यकर्त्ता देवेंद्र प्रसाद द्वारा किया गया वही पूर्व सभासद व काग्रेस पाटी के संक्रिया कार्यकर्त्ता प्रमोद नेगी ने भी गान्धीनगर के हर एक नागरिक का धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने कहा कि वे चुनाव दौर मे गान्धीनगर के हर एक आम जनमानस के बीच जा कर उनसे जन सम्पर्क किया गया था जिसका उन्हें पूरा विश्वास था कि उन्हें गावं वासी निरास नहीं करेगे इस मौके गुरिला संगठन की जिला अध्यक्ष बसन्ती रावत, रणजीत रावत, प्रदीप उखियाल, दुर्गा देवी, सतपाल, सन्तलाल, अध्यापक सोहन लाल, राकेश, अकित, नव युवक दल अध्यक्ष राहुल देव, विशाल, पंकज, आदित्य, अकित, लक्ष्मी देवी, समेत समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे,