7 पेटी ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा की अवैध तस्करी/विक्रय हुए 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने 07 पेटी ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा की अवैध तस्करी/विक्रय हुए 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
देहरादून – 01.10.2024
कोतवाली ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा 07 पेट्टी ट्रेटा पैक देशी शराब माल्टा की अवैध तस्करी/विक्रय हुये 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है| आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गणों को उपरोक्त क्रम में कार्रवाई करने हेतु आदेशित किया गया है।
जिस क्रम में 01.10.2024 को चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश से 01 अभियुक्त राकेश गुप्ता पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी म0न0 395 गली न0 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष को कुल 315 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा (कुल 07 पेटी) की अवैध तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- राकेश गुप्ता पुत्र स्व0 छोटे लाल निवासी म0न0 395 गली न0 18 चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 38 वर्ष
माल बरामदगी
1- 315 टेट्रा पैक देशी शराब माल्टा (कुल 07 पेटी)
पुलिस टीम
1- उ0नि0 नवीन डंगवाल
2-कानि0 दिनेश महर
3- कानि0 अभिषेक कुमार