उत्तराखंड

ब्रेकिंग उत्तराखंड: अब शासन ने जारी किया ये महत्वपूर्ण आदेश! अभी देखें

Giving an approval to register e-FIR in cases of missing records and vehicle theft, an important Government Order (GO) has been issued.

 

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने (CCTNS) योजना के अन्तर्गत साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून को e-Thana अधिकृत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री / अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-FIR पंजीकृत करने की स्वीकृति देते हुए महत्वपूर्ण शासनादेश (GO) जारी किया है।

बड़ी ख़बर: शिक्षक पर गिरी गाज! सस्पेंड

इस संबंध में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्यपाल, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 2 के खण्ड (घ) सहपठित, उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 (अधिनियम संख्या-01. वर्ष 2008) की धारा 7 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित Crime and Criminal Tracking Network Systems (CCTNS) योजना के अन्तर्गत साईबर काईम पुलिस स्टेशन देहसूदन को e-Thana अधिकृत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री / अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-FIR पंजीकृत करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

उत्तराखंड: यहां कैफे की आड़ में चलाये जा रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button