शिक्षा

बिग ब्रेकिंग : NCERT का बड़ा फैसला, पढ़िए..

Bharat NCERT Books : इंडिया की जगह भारत नाम मंजूर !

Bharat NCERT Books : इंडिया की जगह भारत नाम पर NCERT के डायरेक्टर ने कक्षा 12वीं की बुक्स में इंडिया की जगह भारत करने का फैसला लिया है. एनसीईआरटी के 12वीं क्लास के किताबों में नाम बदलने का फैसला विशेष पैनल ने लिया है.

PNB में इन लोगों का खाता हो जायेगा बंद! जारी किया अलर्ट

पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इस्साक के मुताबिक, नई एनसीईआरटी किताबों के नाम में बदलाव होगा. यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है. NCERT पैनल के मंजूरी के बाद ये सारी नई किताबों में भारत नाम लागू होगा.

शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म! मुकदमा दर्ज

12वीं की बुक्स में इंडिया की जगह भारत करने का फैसला

एनसीईआरटी पैनल की सिफारिश इन अटकलों को खारिज करती है कि क्या देश का नाम बदलकर ‘भारत’ रखा जाएगा. इस साल की शुरुआत में चर्चा तब शुरू हुई जब केंद्र ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित जी20 रात्रिभोज के निमंत्रण को “भारत के राष्ट्रपति” के नाम पर भेज दिया, जिससे राजनीतिक विवाद शुरू हो गया.

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर

इसके बाद सितंबर में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की ‘भारत’ नेमप्लेट को मेज पर प्रदर्शित किया गया था. दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत मंडपम में जी20 लीडर्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते समय पीएम मोदी के मेज पर भारत लिखा देखा गया था.

56 साल की उम्र में सलमान खान बने दुल्हा! पहली बार की शादी
NCERT की सारी नई किताबों में भारत नाम लागू होगा।

एनसीईआरटी समिति ने भी पाठ्यपुस्तकों में “हिंदू जीत” को उजागर करने की सिफारिश की है. इसने पाठ्यपुस्तकों में ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की भी सिफारिश की है.

Video : मित्र पुलिस की मित्रता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अभद्रता! दारोगा सस्पेंड

बता दें कि साल 2020 में नई एजुकेशन पॉलिसी के आने के बाद ये बदलाव किए जा रहे हैं. अप्रैल महीने में एनसीईआरटी की ओर से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के सिलेबस में बदलाव किए गए थे. किताबों में कई टॉपिक्स हटा दिए गए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button