बॉलीवुड

हमारी शादी के कारण आपके आंसू… सानिया मिर्जा…

हमारी शादी के कारण आपके आंसू… सानिया मिर्जा…

मुंबई : फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही राजनीतिक जगत की मोस्ट अवेटेड ‘रागनीति’ की शादी हो चुकी है. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सात फेरे लेकर जीवन भर के लिए एक-दूजे का हाथ थामकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं.

बड़ी खबर: छात्रसंघ चुनाव प्रचार में खूनी संघर्ष! घायल ICU में भर्ती! Video

शादी में फिल्म, राजनीति के साथ ही खेल जगत के भी तमाम सितारे शामिल हुए. अपनी बेस्टी की शादी में पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शामिल हुईं और उन्होंने शादी से कई खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया. सानिया ने शादी से लेटेस्ट कुछ तस्वीरों की सीरीज शेयर की है, जिसमें नजर आ रहा है कि शादी में आए मेहमानों को स्पेशल रूमाल दिया गया था, जिसमें स्पेशल नोट भी लिखा था.

आबकारी विभाग का डर नहीं! बेखौफ होकर ओवर रेट में बेची जा रही शराब

बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर सानिया मिर्जा ने तस्वीरों की सीरीज शेयर कर लिखा, जिसमें मेहमानों के लिए लिखा संदेश दिल को छू जाएगा. परिणीति-राघव की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार छाई हुई हैं और देखते ही देखते तेजी से वायरल हो जा रही हैं. तस्वीरों को शेयर कर सानिया मिर्जा ने कैप्शन में लिखा ‘सितंबर डंप’.

बिग ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग के अधिकारियों के लिए ये निर्देश जारी

इन तस्वीरों में से एक में सानिया अपनी बहन अनम के साथ उदयपुर के होटल में मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. वहीं, एक अन्य में सानिया मिर्जा हाथ में कागज का पंखा और फूलों वाला एक पिंक मग पकड़े हुए हैं. तस्वीर में एक सफेद रूमाल भी दिखाया गया है, जिसपर मेहमानों के लिए एक खूबसूरत मैसेज लिखा हुआ है. मैसेज में लिखा है कि ‘क्या हमारी शादी के कारण आपके आंसू बह रहे हैं तो इसे गायब करने के लिए इस रूमाल का उपयोग करें.

https://www.instagram.com/p/CxsdTLnvnRc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b2dc5ec1-dca9-4b0f-abee-6d61310862f4&ig_mid=CCF79512-518B-4889-AB20-1D8CE3CC5343

परिणीति-राघव की शादी 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर से हुई थी. ‘झीलों के शहर’ में हुई रॉयल शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. फिल्म इंडस्ट्री और खेल जगत के साथ ही राजनीतिक जगत की भी तमाम मशहूर हस्तियां शादी में शामिल हुईं. पंजाब के सीएम भगवंत मान, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ ही क्रिकेट हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा और एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ-साथ अन्य कई सितारे भी शामिल हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button