आबकारी विभाग का डर नहीं! बेखौफ होकर ओवर रेट में बेची जा रही शराब
उत्तराखंड! आबकारी विभाग का डर नहीं! बेखौफ होकर ओवर रेट में बेची जा रही शराब
शहर में शराब को सरकारी रेट पर न बेच कर ओवर रेट बेचा जा रहा है। यह कार्य शराब दुकान मालिक आबकारी विभाग के अधिकारियों से मिली भगत कर कर रहे हैं। जिसकी वजह से आए दिन सेल्समैन और ग्राहक के बीच दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं।
ब्रेकिंग : यहां हुआ खूनी संघर्ष! VIDEO वायरल
गौरतलब है कि अंग्रेजी शराब दुकान सभी दुकानों में प्रिंट रेट से दस से बीस रुपए अधिक दर पर बेची जा रही है साथ ही शराब की दुकानों पर रेट लिस्ट भी नहीं लगी है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
ब्रेकिंग : देहरादून में पुलिस ने बंद कराए 60 मेडिकल स्टोर! हड़कंप
संचित भट्ट का कहना है की मैंने रिस्पाना पुल के पास से एक अंग्रेजी शराब दुकान से एक बीयर की बाेतल ली तो सेल्समैन द्वारा प्रिंट रेट से अधिक 20 रुपए अतिरिक्त लिए विरोध करने पर वह झगड़ा करने लगा।
ब्रेकिंग : कल से देखने को तरसोगे! यह भी हुआ अनिवार्य! अभी देख लो…
इसके अलावा मनीष नेगी निवासी अजयपुर का कहना है कि शहर में संचालित अंग्रेजी और देशी शराब दुकानों पर जमकर ओवर रेट में शराब बेची जा रही है। यह सब अबकारी विभाग के अधिकारियों की जानकारी में हो रहा है।
इस कारण से वे शराब दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। और शराब बेचने वाले अपनी मनमानी से शराब बेचा रहे है। इनको किसी का डर नही है।