उत्तराखंडवीडियो

विकासनगर में शीघ्र होगा सैनिक कल्याण कार्यालय का निर्माण : गणेश जोशी

विकासनगर में पीबीओआर के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी

विकासनगर : प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी रविवार को विकासनगर पहुंचे, जहां उन्होंने रॉयल गार्डन, बाबूगढ़, विकासनगर में पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन पछुवादून के द्वितीय स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान मंत्री गणेश जोशी ने  वीर नारियों पूर्व सैनिकों को भी स्मृति चिन्ह देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता में श्रमदान

इस अवसर पर सैनिक मंत्री गणेश जोशी ने पीबीओआर पूर्व सैनिक संगठन के द्वितीय स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भी वे सैनिकों के कार्यक्रमों में जाते है, वह एक मंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक सैनिक के तौर पर आते है। मंत्री ने कहा सैनिक के कार्यक्रमों में जाकर उनके बीच एक परिवार का एहसास होता है। उन्होंने कहा कि सैनिक सम्मान की चिंता भाजपा करती है और इसी का नतीजा है कि सैनिक का बेटा आज प्रदेश का मुख्यमंत्री और सैन्य कल्याण मंत्री भी एक पूर्व सैनिक है।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दी EX CM भुवन चन्द्र खंडूरी के जन्मदिवस की बधाई

मंत्री गणेश जोशी ने कहा पहले की सरकार सेना के हाथ बांधकर रखती थी, लेकिन जब से देश की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली है तब से आतंकियों को खदेड़ने और घर में घुसकर अंजाम तक पहुंचाने की खुली छूट सरकार ने सेना को दी है। इसी का परिणाम है कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन होने वाली पत्थरबाजी व हमले की घटनाओं पर अंकुश लगाने में सेना को कामयाबी मिली है।

ब्रेकिंग : CM Dhami ने 226 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

उन्होंने कहा हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन को लागू कर  सेना के मनोबल को ऊंचा उठाने का काम किया है। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने प्रत्येक शहीद के परिवार के व्यक्ति को उसकी योग्यतानुसार नौकरी दी जा रही है। मंत्री ने कहा सैनिकों को मिलने वाली पुरस्कार राशि में बढोतरी सहित प्रदेश में सैनिक विश्राम गृहों का निर्माण किया जा रहा है।

मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना : CM धामी

उन्होंने कहा सैनिकों के सम्मान में देहरादून गुनियाल गांव में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा विकास नगर में शीघ्र ही सैनिक कार्यालय का भी खोला जाएगा। डाकपत्थर रोड पर 22 लाख की लागत में शहीद स्थल बनेगा उसका सुंदरीकरण भी किया जाएगा।

स्वच्छ भारत है एक साझी जिम्मेदारी, हर प्रयास की है अहमियत-रेखा आर्या

इस अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष शमशेर बिष्ट, महासचिव कैप्टन आर.डी शाही, नगर पालिका अध्यक्ष शांति ज्वाठा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, शाखा अध्यक्ष बालवाला सूबेदार प्रेम सिंह रावत, कार्यालय प्रभारी हवलदार चंद्रमणि, कार्यालय सदस्य हवलदार महेंद्र सिंह, हवलदार परमिल, सूबेदार हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिसोदिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button