पुलिस ने “पंखी गैंग” के 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत के आभूषण, नगदी, 2 अर्टिगा कार, अवैध शस्त्र व अन्य सामान बरामद
पुलिस ने किया “पंखी गैंग” के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार
घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए थाना छपार पुलिस ने किया “पंखी गैंग” के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार, चोरी के 11 अभियोगों का सफल अनावरण
अभियुक्तगण के कब्जे से लगभग 10 लाख रुपये कीमत के आभूषण, नगदी, 2 अर्टिगा कार, अवैध शस्त्र व अन्य सामान बरामद
थाना छपार-मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर एवं थाना प्रभारी छपार अमरपाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज थाना छपार पुलिस द्वारा घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तों को तेजलहेडा चौराहे से गिरफ्तार कर चोरी के 11 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया।
Exclusive : फिर नोटबंदी: वापस होगा 2000 रुपये का नोट! RBI ने दिया आदेश
अभियुक्तगण के कब्जे चोरी किये लगभग 10 लाख के आभूषण, घटना में प्रयुक्त 02 कार, अवैध शस्त्र व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-
1- वीर विक्रम बहादुर सिंह पुत्र नरेशपाल सिंह निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली।
2- अनील पुत्र शमील निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली।
3- इरशाद पुत्र अख्तर निवासी गडिया पैगमवरपुर थाना हजरतपुर जिला बदांयू।
ब्रेकिंग : आज विभिन्न प्रस्तावो पर लगी मुहर
बरामदगी का विवरण-
1. 8 अंगूठी पीली धातू ,01 गले का सैट पीली धातू, 1 ओम पीली धातू,दो जोडी कुण्डल पीली धातू ,01 चैन सफेद धातू, 19 जोडी पाजेब सफेद धातू, 11 लोंग पीली धातू, 07 सिक्के सफेद धातू, 02 कंगन पीली धातू, 04 बिछुए सफेद धातू
2. 25000 रुपये, 1 बैग लेडीज जिसमें आधार कार्ड की छाया प्रति व ए.एस टेलर की रसीद।
उपरोक्त बरामद सामान की कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।
3.2 अर्टिगा कार क्रमश- अर्टिका गाडी न0 UP-14-CQ-9094 व गाडी न0 UP-16-VN-7278 (चोरी की घटना में प्रयुक्त)
4.3 तमंचे 315 बोर मय 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पूछताछ का विवरण- अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हमारा गैंग “पंखी गैंग” के नाम से मशहूर है, हम गांवों व कस्बों के बाहरी घरों को टारगेट बनाते है तथा चोरी करने से पहले हम दिन में उस गांव व घर की रैकी करते है ,हमारे इस गैंग में 10-15 व्यक्ति है इसी तरह हमने थाना छपार क्षेत्र के कई गांवो से चोरी की घटनाओं के अलावा मुजफ्फरनगर के अन्य क्षेत्रों खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, शाहपुर, सिखेडा, नई मण्डी आदि में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। हम इन चोरियों में ज्यादातर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करते है।
Exclusive : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार पहुंचे केदारनाथ धाम
अभियुक्त वीर विक्रम सिंह बहादुर उपरोक्त, अनील उपरोक्त व इरशाद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 28/23 धारा 380/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना छपार, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
2.मु0अ0सं0 29/23 धारा 380/457/427/411 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
3.मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/457/411 थाना छपार, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
4.मु0अ0सं0 45/23 धारा 380/457/411 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
5.मु0अ0सं0 220/22 धारा 380 /411 भादवि थाना मीरापुर छपार, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
6 मु0अ0सं0 437/22 धारा 380/457/411 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
7.मु0अ0सं0 8/23 धारा 380/411 थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
8.मु0अ0सं0 22/23 धारा 380/457/511 भादवि थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
9.मु0अ0सं0 131/23 धारा 380/411 भादवि थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
10.मु0अ0सं0 109/23 धारा 380/411 भादवि थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
11.मु0अ0सं0 40/23 धारा 380/411 भादवि थाना सिखेडा , मुजफ्फरनगर।(अनावरण)
12. मु0अ0सं0 463/22 धारा 380/411/457 भादवि थाना हरपालपुर जिला हरदोई।
Exclusive : नर्सिंग अधिकारी के पदों पर स्थाई निवासी होंगे नियुक्तः डा. धन सिंह रावत! पढ़िए
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.उ0नि0 विनित मलिक थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
2.उ0नि0 सेन्सरपाल सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
3.उ0नि0 नन्दकिशोर शर्मा थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
4.है0का0 198 वासिद हुसैन थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
5.का0 552 अनीस थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
6.का0 1226 शिवम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
7.का0 2182 जितेन्द्र सिंह थाना छपार, मुजफ्फरनगर।8.का0 2214 विपिन थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
9.का0 2186 शमीम खां थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
10.का0 1265 राहुल थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
11.का0 869 नवीन थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
12.का0 2181 नारायण थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
इस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास जारी है तथा अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।