उत्तराखंडखेल

उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान महासभा ने नेहा बिष्ट को किया सम्मानित

Uttarakhand Kshatriya Utthan Mahasabha honored Neha Bisht

हल्द्वानी सेे मुुकेशकुमार की रिपोर्ट : उत्तराखंड क्षत्रिय उत्थान महासभा ने रुद्राक्ष बैंकट हॉल हल्द्वानी में मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया। इस दौरान सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 वीं व 12 वीं के 26 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तथा 2 मेधावी विद्यार्थी को स्कॉलरशिप भी दी गयी।

राशन कार्ड सरेंडर कर चुके लोगों को मिलेगा लाभ! जानिए कैसे?

यहां पंखुड़ियाँ संस्थाध्यक्ष रिम्पी बिष्ट की सुपुत्री नेहा बिष्ट को एवरग्रीन सीनियर सेकंड्री स्कूल बेरीपड़ाव की सीबीएसई-2022 की कक्षा 12 वीं में 97.4% अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने के साथ ही नैनीताल जिला मेरिट में 7 वां स्थान लाने पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक बीएस बिष्ट व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई व शुभकामनाये प्रदान की।

शिल्पा शेट्टी को लेकर आई बुरी ख़बर! हालत नाज़ुक

इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक बीएस बिष्ट ने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा का ज्ञान देना जरूरी है, जिससे उनके अंदर संस्कारवान शिक्षा का विकास हो। उन्होंने कहा कि माता पिता बच्चों के प्रथम गुरु होते है, उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी बनती है, कि वह उन्हें अनुशासित रखें और निरंतर उनकी देखभाल करें।

बड़ी ख़बर: CM धामी ने की कई विकास योजनाओं की घोषणा

विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी ने कहा कि बच्चों को अपने भविष्य के प्रति हमेशा संजीदा रहना चाहिए, उन्हें नियमित अनुशासित पढ़ाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नशा संस्कृति ने युवा पीढ़ी को खोखला कर दिया है, ऐसे में इन्हें शिक्षा व खेल के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। संस्था महामंत्री शांति जीना ने सफल संचालन किया।

UKSSSC पेपर लीक केस में हुआ एक्सक्लूसिव खुलासा! पढ़िए

इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मदन सिंह बिष्ट, योग गुरु एमएन सिंह रघुवंशी, डॉ रश्मि पवार, पूर्व जनरल आइजेएस बोरा, रिटायर कर्नल बीएस रौतेला, राम सिंह बसेड़ा, नरेंद्र सिंह मेहरा, लक्ष्मण सिंह, मंजू बनकोटी, टीएस डसीला, लता बोरा, कुसुम दिगारी, दिलीप सिंह, ममता बिष्ट, पार्वती किरौला, आनंद सिंह ठिठोला, कमलेश मेहरा, विद्या महतोलिया, कनक चंद, सुचित्रा जायसवाल, नागेश दुबे, प्रवीन रौतेला, विजय बहादुर, हुकुम सिंह कुंवर, शर्मिला मित्रा, हेमा कबड़वाल व विद्यार्थियों के अभिभावक सहित तमाम लोग उपस्तिथ थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button