उत्तराखंड
डोईवाला: अवैध चाकू के साथ 1अभियुक्त गिरफ्तार

डोईवाला (आशीष यादव) :- पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा अवैध शस्त्रों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की गई जिसमे कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा भानियावला तिराहा से एक व्यक्ति को अवैध चाकू रखने के अपराध मै धारा *4/25* आर्म्स एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया जिसपर थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को आज न्यायलय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम
1 जितेंद्र पुत्र कुंदन सिंह निवासी जौलीग्रांट भनियावला डोईवाला
पुलिस टीम में मौजूद रहे 1कॉन्स्टेबल अश्वनी चौकी जौली ग्रांट
*2कांस्टेबल भरतवीर* जिसमे
अभियुक्त से
अवैघ चाकू बरामद किया गया।