
Controversial words: Politics intensifies on the statement of Uttarakhand Waqf Board President Shadab Shams
रुड़की: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि पिरान कलियर क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बना है। सरकार और पुलिस के संज्ञान में पूरा मामला है। एक अभियान के तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी।
Ration Card: सरकार ने दिया करोड़ों लोगों को तोहफा!
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पिरान कलियर जायरीनों का अंतरराष्ट्रीय केंद्र है। बाबा के पास लोग संतान प्राप्ति की कामना के लिए जाते हैं। हमने यहां करिश्मे होते देखे हैं। बिना औलाद वालों को औलाद मिली है। लेकिन अब यह ड्रग्स व मानव तस्करी का अड्डा बन गया है, जो बर्दाश्त करने लायक नहीं है। नस्लें खराब हो रही हैं, बच्चियों की किडनी बेची जा रही है। गलत लोग इसे आश्रय स्थल समझ रहे हैं । देवभूमि में गलत लोगों को रहने का अधिकार नहीं है।
बड़ी ख़बर: UKSSSC धांधली में STF ने की दो और गिरफ्तारी
मेरे पास बहुत लोगों की शिकायतें आई हैं कि पिरान कलियर क्षेत्र में स्थित होटल आदि में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि क्षेत्र देह व्यापार, ड्रग्स और मानव तस्करी का अड्डा बन गया है। मैंने इसी का विरोध करते हुए व्यवस्था सुधारने की बात कही है, विपक्षी पार्टी के लोग बिना वजह मेरे बयान को लेकर राजनीति कर रहे हैं।
– शादाब शम्स, अध्यक्ष, उत्तराखंड वक्फ बोर्ड
उत्तराखंड! मौसम अपडेेट: भारी वर्षा की चेतावनी! रेड अलर्ट जारी
वफ्फ बोर्ड अध्यक्ष को इस तरह का गलत बयान नही देना चाहिए था। पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह है। वो साबित करें कि कलियर में इस तरह का अड्डा कहां है। उन्हें अपने बयान को वापस लेते हुए माफी मांगनी चाहिए।
– शाह अली एजाज साबरी, सज्जादानशीन दरगाह, साबिर पाक
Ration Card Update: बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की ये नई लिस्ट
पिरान कलियर में विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक देश और विदेशों में जानी जाती है। दरगाह पर देश विदेश से जायरीन अपनी मुरादें लेकर आते हैं, लेकिन बीते दिन साबिर पाक दरगाह पिरान कलियर को लेकर उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने दिए बयान पर अब सियासत तेज हो गई है। शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
बड़ी ख़बर: UKSSSC धांधली में STF ने की दो और गिरफ्तारी
बता दें कि बीते दिनों वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि, पिरान कलियर में लोगों की एक बहुत बड़ी आस्था है लेकिन इस आस्था पर कुछ लोग बट्टा लगाने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि यहां पर मानव तस्करी के साथ-साथ देह व्यापार की भी कई घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको लेकर सरकार बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। वहीं शादाब शम्स के दिए गए बयान को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखने को मिल रहा है।
Ration Card: सरकार ने दिया करोड़ों लोगों को तोहफा!
शादाब शम्स द्वारा दिए गए बयान को लेकर एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष नय्यर काजमी का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी बचकानी हरकतों को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पिरान कलियर एक पाक सरजमीं है, यदि एक व्यक्ति गलत काम करता है तो पूरी सरजमीं को गलत नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि जो वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने पूरे पिरान कलियर शरीफ को टारगेट किया है उसका वो पुरजोर विरोध करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र भी भेजा है।
Breaking: स्मार्ट सिटी पर CM सख्त! लिया ये निर्णय..
पत्र में उन्होंने लिखा कि जिस शख्स को आपने वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी दी है, उस शख्स से यह दायित्व वापस लेना चाहिए या फिर उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि शादाब शम्स के इस तरह के बयान से उनको ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि शादाब शम्स को पिरान कलियर सहित पूरे प्रदेश से माफी मांगनी चाहिए, यदि वो माफी नही मांगेंगे वो सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
Breaking: CM धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण..
उधर कलियर नगर पंचायत के सभासद दानिश ने शादाब शम्स के बयान की घोर निंदा करते हुए कहा कि दरगाह साबिर पाक के बारे में संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह के गलत बयान देना उचित नहीं है। दरगाह साबिर पाक करोड़ों अकीदतमंदों की आस्था का केंद्र है।
उत्तराखंड! मौसम अपडेेट: भारी वर्षा की चेतावनी! रेड अलर्ट जारी
वहीं कलियर नगर पंचायत के प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा कि किसी भी शहर को गलत ठहराना गलत बात है, कुछ लोग गलत हो सकते हैं लेकिन पूरा शहर गलत नहीं हो सकता, उन्हेंने शादाब शम्स के बयान की घोर निंदा की है।
बड़ी अपडेट: मिल गये चम्पावत SDM! यहां कर रहे थे आराम
स्थानीय निवासी अनवर जमाल काजमी ने इस बयान को गलत ठहराते हुए कहा कि पिरान कलियर शरीफ एक पाक जगह है और ये सिर्फ मुसलमानों के लिए नहीं बल्कि यहां पर हर धर्म से जुड़ा व्यक्ति आता है। इस जगह को सम्मान की निगाह से देखा जाता हैं। उन्होंने कहा कि कोई एक आदमी खराब हो सकता है, लेकिन पूरा आस्था का केंद्र खराब नहीं होता है।