अपराधउत्तराखंडशिक्षा

बड़ी ख़बर: UKSSSC धांधली में STF ने की दो और गिरफ्तारी

Big news: STF made two more arrests in UKSSSC rigging

Big news: STF made two more arrests in UKSSSC rigging

देहरादून: UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है। इस मामले में अब तक 39वीं गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, धामपुर बिजनौर और मुरादाबाद निवासी संजीव कुमार चौहान के रूप में हुई है।

Breaking: स्मार्ट सिटी पर CM सख्त! लिया ये निर्णय..

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, आरएमएस कंपनी के मालिक राजेश चौहान के भाई संजीव कुमार चौहान पुत्र हर्ष स्वरूप निवासी राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम ताराबाद नारायण ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के इस जिले में अवकाश घोषित! आदेश जारी

अभियुक्त संजीव द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप शर्मा के साथ मिलकर गाजियाबाद के एक फ्लैट में जनपद उधम सिंह नगर के कई अभ्यर्थियों को ले जाकर प्रश्न पत्र हल कराया था।

मसूरी: IDH बिल्डिंग के समीप कूड़ा डंपिंग जोन में लगे कूड़े के पहाड़

वहीं अभियुक्त विकास कुमार निवासी आलमपुर, रेहड़, धामपुर बिजनौर एवं अभियुक्त संजीव चौहान (पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त संदीप का साला) निवासी टांडा जनपद मुरादाबाद को भी एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

उत्तराखंड! मौसम अपडेेट: भारी वर्षा की चेतावनी! रेड अलर्ट जारी

सचिवालय रक्षक पेपर लीक मामले में भी एसटीएफ द्वारा 4 अभियुक्त क्रमश: जयजीत, कुलवीर, मनोज जोशी (पीआरडी), मनोज जोशी (कोर्ट कर्मचारी) का भी पीसीआर लिया गया और मुकदमे से संबंधित साक्ष्य संकलित किए गए।

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में मदरसों का होगा सर्वे: सुनें CM धामी का बयान

एसटीएफ वर्तमान में कर रही है तीन मुकदमों में विवेचना

एसटीएफ वर्तमान में तीन मुकदमों में विवेचना कर रही है। इनमें अब तक कुल 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि स्नातक स्तरीय परीक्षा में आठ आरोपितों के अन्य मुकदमों में भी नाम शामिल हैं।

बड़ी अपडेट: मिल गये चम्पावत SDM! यहां कर रहे थे आराम

आंबेडकर नगर निवासी सैय्यद सादिक मूसा चल रहा है फरार

Ration Card Update: बड़ी खुशखबरी! सरकार ने जारी की ये नई लिस्ट

इस मामले का मास्टरमाइंड उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर निवासी सैय्यद सादिक मूसा फरार चल रहा है। उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। बताया जा रहा है कि वह अपने साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल भाग गया है। एसटीएफ उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद भी ली जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button