हादसा : (उत्तराखंड) यहां गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, मौत

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सड़क हादसों लगातार देखने को मिल रहे हैं वही बीती देर रात्रि पिथौरागढ़ से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरकर मौत हो गई।
बड़ी ख़बर : चुनाव के बीच गणेश गोदियाल को नोटिस, ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि इस घटना की सूचना बीती देर रात्रि पिथौरागढ़ द्वारा एसडीआरएफ टीम को डी गई। जहां एसडीआरएफ टीम ने फगूटी गांव के पास खाई में गिरे एक व्यक्ति को एसडीआरएफ टीम ने खाई से बाहर निकाला।
ब्रेकिंग : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पर्वतजन के संपादक पर दर्ज FIR
घटनास्थल में पहुंच एसडीआरएफ टीम ने लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुंच बनाई व देखा गया कि जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर द्वारा वेकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
ब्रेकिंग: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें आज से लागू। इधर सस्ता, उधर महंगा। पढ़िए….
घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति अपनी बकरी चराने गया था। वह अचानक पहाड़ से पैर फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान नारायण सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र गुमान सिंह के रूप में हुई।



