आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच की मौत

बैतूल: मध्य प्रदेश के मुरैना व बैतूल जिलों में मंगलवार को भारी वर्षा के दौरान बिजली गिरने से पांच लोगों की मृत्यु हो गई। एक महिला घायल हुई है। मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यहां कुल 5 लोगों की मौत हो गई औऱ एक महिला जख्मी भी हो गईं।
राज्य के 2 जिलों मुरैना और बेतुल में आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना हुई है। मुरैना के अम्बा टाउन और बेतुल के बोचानवाडी गांव में यह बिजली गिरी। अम्बा में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई। मृतकों में एक वरिष्ठ नागरिक भी शामिल थे। अम्बा पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज ने बताया कि यहां दोपहर से भारी बारिश हो रही है और आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक पत्थर बेचने का काम करते थे। यह सभी लोग घटना के वक्त एक झोपड़ी में बैठे हुए थे। बिजली गिरने से कुछ कबूतरों की मौत भी हो गई। इन सभी लोगों को शहर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसी तरह 2 युवक बोचानवाडी गांव के अम्ला ब्लॉक में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गये। यह ब्लॉक राज्य मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर है।
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अशोक नरवणे ने कहा कि तीनों भारी बारिश के दौरान गांव में फंस गये थे। 39 और 40 साल के दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 20 साल की एक महिला का फिलहाल इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र के खटगढ़ में आज दोपहर बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से दो मजदूरो की मौत हो गयी। वहीं, एक युवती गंभीर रूप से झुलस गयी। पुलिस सूत्रो ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ठानी के अंर्तगत आने वाले खटगढ़ में दोपहर में तेज बारिश हुई।
इस दौरान बिजली की चपेट में आने से पंचायत के खुदाई कार्य में लगे मजदूर आदिवासी शिवलाल (39), संपत (40) एवं राधिका (20) सभी निवासी बोचनवाड़ी बुरी तरह झुलस गए। तीनो को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला में उपचार के लिए लाया जहॉ शिवलाल एवं संपत की मौत हो गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।