हल्दूचौड़ : भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका की अध्यक्षता में आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। हल्दूचौड़
भाजपा सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका की अध्यक्षता में आयोजित उक्त शिविर का शुभारंभ नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट , क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट और ,राज्यमंत्री उपाध्यक्ष एनएचएम सुरेश भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। उक्त कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग लाभान्वित हुए।
शिविर में चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराईं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की विशेष जांच की व्यवस्था की गई थी। साथ ही रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन, नेत्र और दंत रोगों की भी जांच की गई।
आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न रोगों की रोकथाम एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया। ग्रामीणों ने इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सरकार से इसे लगातार जारी रखने की मांग की।
इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लगातार गरीब, वंचित और अंतिम पंक्ति के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि ग्रामीण अंचल के लोगों को घर-घर स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसी उद्देश्य से ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
अपने संबोधन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(एनएचएम) उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना है।
कार्यक्रम के अंत में मंडल अध्यक्ष रोहित दुमका ने सभी का आभार जताया।
इस दौरान मुख्यरूप से स्वास्थ्य निदेशक कुमायूं के के पांडे , सीएमओ हरीश चंद्र पंत, कार्यक्रम के जिला संयोजक दिनेश खुल्वे,शिवेश चोपड़ा,पान सिंह मेवाड़ी, खंड चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पांडे, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुधीर कन्याल,सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती,रुक्मणि बचखेती दिशा के डायरेक्टर नंदन गोस्वामी,ग्राम प्रधान ललित सनवाल,कार्तिक बमेटा, अनिल भट्ट,अशोक पड़ालनी,भुवन पंवार,समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधि और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। आदि मौजूद रहे।
संसाधनों के अभाव के वावजूद क्षेत्रवासियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित कराने के लिए सीएचसी प्रभारी को किया सम्मानित।
हल्दूचौड़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हल्दूचौड़ के प्रभारी डॉ. सुधीर कन्याल को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि डॉ. कन्याल द्वारा तमाम संसाधनों के अभाव के बीच क्षेत्र की जनता को निरंतर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में सीएचसी की स्वास्थ्य सेवाएँ और अधिक सुदृढ़ होंगी।