दो दिन से लापता चल रहे है दो घोडे खच्चर ग्राम पंचायत तुलगा के घोडे खच्चर मालिक बुद्धि लाल व दीपक कुमार द्वारा लगातार ढूढ खोज जारी

दो दिन से लापता चल रहे है दो घोडे खच्चर ग्राम पंचायत तुलगा के घोडे खच्चर मालिक बुद्धि लाल व दीपक कुमार द्वारा लगातार ढूढ खोज जारी
हरीश चन्द्र
खबर है केदारघाटी से आपको बता दे कि ग्राम पंचायत तुलगा के मूल निवासी बुद्धि लाल व दीपक कुमार के दो घोडे खच्चर विगत दो दिनो से लापता चल रहे है वही घोडे खच्चर के मालिक बुद्धि लाल व दीपक कुमार और उनके परिवारजनो द्वारा लगातार खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक उन्हें उनके घोडे खच्चर नही मिले है युवा आशीष कुमार ने बताया कि उनके दो घोडे खच्चर विगत दो दिनो से लापता है।
कहा कि जबकि उनके व उनके परिवार द्वारा केदारघाटी के ल्वारा सल्या, तिनसोली, चन्द्रापुरी, काकडागाड, गुप्तकाशी, से लेकर गौरीकुण्ड तक सभी स्थानों पर ढूढ खोज कर दी गई है लेकिन फिर भी उनके दो घोडे नही मिले है।
उन्होंने कहा कि एक नीला रंग का व दूसरा पीला रंग का घोडा खच्चर है अंत में उन्होंने पूरी केदारघाटी की जनता से अपील की है कि अगर जिस किसी भाईयों को अगर उनके घोडे खच्चर कही पर दिखाई देते है या मिलते है तो व तुरंत इस मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें 8057663404
ताकि उनके घोडे खच्चर उन्हे प्राप्त हो सके अगर वर्तमान दोनो घोडे खच्चरो की बात की जाए तो दोनो की धनराशि लगभग 5 और 6 लाख के बीच में बताई जा रही है ऐसे में परिवार के सदस्य बहुत परेशान नजर आ रहे है।