ट्रेंन से कटकर हाथी की मौत, वन विभाग करेगा रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रेंन से कटकर हाथी की मौत”वन विभाग करेगा रेलवे के खिलाफ मुकदमा दर्ज ।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं
लालकुआं तराई पूर्वी वन प्रभाग के अनतर्गत लालकुआं- बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है नर हाथी की मौत के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग के टीम घटना के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है हाथी के ट्रेन से कटकर मौत के बाद वन विभाग और रेलवे प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर घटना हुई है वह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है और पूर्व में भी उसे घटनास्थल पर ट्रेन की कटने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है।
वही घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास हुई है जहां के नर बहाथी जंगल से निकलकर रेलवे लाइन को पार कर रहा था इस दौरान हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया घटना सोमवार रात करीब 11:00 के आसपास की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक के किनारे एक घर के पास जाकर गिर गया। इस मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
इधर मौके पर पहुंचे तराई पूर्वी वन प्रभाग डिवीजन गौला रेंज के उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि देर रात लालकुआं से आगरा जा रही आगरा फोर्ट ट्रेन से कटकर हाथी की मौत हुई है उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में घटना हुई है वहां पर ट्रेनों की आवागमन के लिए ट्रेन की स्पीड निर्धारित की गई है हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड की जांच की जा रही है साथ ही वन विभाग द्वारा ट्रेन चालक के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी।