उत्तराखंडहल्ला बोल

बेखौफ नशेड़ी: ग्राफिक ईरा से पढ़कर घर लौट रहे छात्रों पर नशेड़ियों का हमला

Fearless addicts: drug addicts attack students returning home from Graphic Ira

Fearless addicts: drug addicts attack students returning home from Graphic Ira

हल्दूचौड़ @ मुकेश कुमार : ग्राफिक ईरा से पढ़कर अपने घर मोटाहल्दू लौट रहे चार छात्रों को रोक कर नशे के लिए पैसे मांग रहे तीन युवकों ने डंडों व लोहे रॉडों से हमला बोल दिया।

कुमाऊं में आपदा पर कमिश्नर की नज़र! 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

हमले में घायल एकडी छात्र का सिर फट गया है। जैसे तैसे छात्र भागकर दोबारा ग्राफिक ईरा पहुंचे और बाद मेंवहां से उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया है। घायल सचिन रावत ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी है।

किच्छा: बच्चों से भरी स्कूल बस को बेकाबू कैंटर ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ स्थित ग्राफिक ईरा कैंपस से पढ़ाई करने के बाद आज दोपहर सचिन रावत, रक्षित चिलवाल, प्रबल पाल और दिव्यांशु दरमवाल अपने घरों के लिए रवाना हुए थे।

कुमाऊं में आपदा पर कमिश्नर की नज़र! 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

मोटाहल्दू से देवलचौड़ जाने वाले रास्ते में जंगल में सचिन रावत को मयंक पाठक, रजत भंडारी, व उदित नेगी ने रोक लिया। आरोप के मुताबिक तीनों युवकों सचिन से नशे के लिए रूपये मांगे। मना करने पर वे मारपीट पर उतारू हो गए। तीनों ने सचिन को डंडो और लोहे की रॉड से मारा। जिससे उसका सिर फट गया।

Breaking उत्तराखंड: इस विभाग में हुए बंपर प्रमोशन! देखें लिस्ट

उन्होंने सचिन से रूपये भी छीन लिए। तीनों ने उससे कहा कि वे अपने दूसरे साथियों को बुलाए वर्ना वे उसे और मारेंगें। इसके बार मजबूर सचिन ने प्रबल को कॉल कर मोटाहल्दू बुलाया। बाकी रक्षित और दिव्यांशु के साथ प्रबल मौके पर पहुंचे। वे गाड़ी से उतर ही रहे थे कि हमलावर युवकोंने उन पर भी डंडों व रॉड से हमला कर दिया।

वे किसी तरह जान बचाकर ग्राफिक ईरा कैंपर की ओर भागे। जहां एक प्राध्यापक से उन्होंने पूरी घटना कही। बाद में कालेज से ही उन्हें चिकित्सालय पहुंचाया गया। देवलचौड़ निवासी सचिन ने हल्दूचौड़ पुलिस को तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button