
देहरादून: सहसपुर थाना क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा युवती के अपहरण और दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी अपहरण कर युवती को कब्रिस्तान में ले गए, जहां एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने सहसपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।
ब्रेकिंग: सुगबुगाहट तेज़! EX CM त्रिवेन्द्र के दर पर BJP विधायकों की दस्तक!
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी शाम को वह अपनी स्कूटी में पेट्रोल डलवाकर वापस घर आ रही थी, लेकिन तभी बीच रास्ते में उसकी स्कूटी खराब हो गई और वो वहीं खड़ी हो गई। थोड़ी देर बार कार सवार तीन युवक वहां पहुंचे और उन्होंने उसे लिफ्ट दी।
ब्रेकिंग: CM पहुंचे अस्पताल! 24 घंटे अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग की टीम
पीड़िता का आरोप है कि कार में बैठे तीनों आरोपी उसे जबरदस्ती बरोटीवाला के कब्रिस्तान लेकर गए। यहां बरोटीवाला में अनिल ने उसके साथ रेप किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। हालांकि किसी तरह युवती आरोपियों के चुंगल से निकली और अगले दिन अपने घर पहुंची।
आगामी चुनाव में भाजपा का जाना तय “कांग्रेस की बनेगी सरकार”
घर आने के बाद युवती ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों के साथ युवती ने थाने में तहरीर दी। थाना सहसपुर प्रभारी मनमोहन नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अनिल, नूर हसन समेत एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।