उत्तराखंड

उत्तराखंड को0 रेशम फेडरेशन की सामान्य निकाय की 5वी बैठक देहरादून मे आयोजित

आगामी समय मे फेडरेशन के व्यवसाय को और तेजी से बढ़ाने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है। 

The 5th meeting of the general body of Uttarakhand Co. Silk Federation was held in Dehradun.

आज उत्तराखंड को0 रेशम फेडरेशन की सामान्य निकाय की पंचवी बैठक ग्रोथ सेंटर सेलाकुई देहरादून मे आयोजित हुई।

बैठक मे सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।

सामान्य निकाय की बैठक मे निम्न प्रस्ताव परित किये गये।

१- कोया बाजार का संचालन

२- रेशम धागाकरण इकाईयों का संचालन

ब्रेकिंग : SSP की सख्ती! पुष्पांजलि बिल्डर राजपाल वालिया गिरफ्तार

३- बुनाई कार्यक्रम का संचालन।

४-:दूनसिल्क् के ५ रिटेल स्टोर क़ी स्थापना।

५- बीज प्रमाणिकारण एजेंसी के माध्यम से प्राप्त धनराशि मे से पावर लूम इकाई की स्थापना और प्रचार प्रसार पर ५०. लाख का व्यय करने पर अनुमोदन

६- रेशम घर क़ी स्थापना ।

वर्ष २०२२-२३ मे ७.९४ करोड़ के  बैलेंस शीट एव लेखा आपतियों का अनुमोदन।

ब्रेकिंग उत्तराखंड : नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी

फेडरेशन हेतु लगभग ३९.४३ करोड़ के अधिकतम दायित्व का  निर्धारण।

वित्तीय वर्ष २०२२-२३ के लाभांश रु० ७.३८ लाख के लाभांश का  वितरण।

वित्तीय वर्ष २०२३-२४ हेतु रु० ३.०८ करोड़ के आय व्यय का प्रस्ताव का अनुमोदन सामान्य निकाय की बैठक मे किया गया।

बैठक मे सामान्य निकाय के सदस्यों को  प्रबंध निदेशक आनंद शुक्ला द्वारा अवगत कराया की फेडरेशन द्वारा पूर्ण मूल्यं श्रृंखला पर कार्य किया जा रहा है,  जिस हेतु आवश्यक संसाधन और अवस्थापना सुविधाए सृजित क़ी जा रही है।

ब्रेकिंग: 1 तारीख से बदल जाएगें ये नियम! ये डॉक्यूमेंट लागू

आगामी समय मे फेडरेशन के व्यवसाय को और तेजी से बढ़ाने के उदेश्य से कार्य किया जा रहा है।

फेडरेशन द्वारा बिगत वर्ष मे लगभग १ करोड़ का अतिरिक्त  व्ययवसाय किया गया।

बैठक मे अध्यक्ष रेशम फेडरेशन द्वारा कहा गया की प्रबंध समिति के कार्यकाल मे फेडरेशन ने बुनाई कार्य मे बहुत तेजी से कार्य हुआ है जिसका परिणाम है की आज फेडरेशन द्वारा दून सिल्क के रिटेल स्टोर संचालित हो रहे है।

आने वाले समय मे सेलाकुई मे लगभग ३० लागत मूल्य के बुनाई के उपकरण और पावरलूम की स्थापना की जा रही है।

ब्रेकिंग : मेगा रक्तदान शिविर 1 अक्टूबर को, 700 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य : त्रिवेंद्र 

बैठक मे प्रबंध समिति मे उपाध्यक्ष विक्रम सिंह विष्ट, निदेशक धर्म बीर तोमर, सत्यपाल, रेवाधार बृजवासी, सुनील कुमार, शम्भू लाल, निदेशक रेशम प्रदीप कुमार आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button