पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हडकंप…

पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, मचा हडकंप…
रिपोर्टर -गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआं पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सुभाष नगर स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली और चालक को प्रपत्र साथ रखने, सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने की हिदायत दी। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
बताते चले कि लालकुआँ पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस ने सुभाष नगर स्थित पुलिस चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली।
इस मौके पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पूरे जनपद में सड़क सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके क्रम में आज उनके नेतृत्व में लालकुआँ पुलिस ने चेकपोस्ट पर कार व बाइक चालकों को रोककर चेकिंग की। इस दौरान संदिग्ध वाहनों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच करते हुए वाहन चालकों को प्रपत्र साथ रखने, सीट बेल्ट व हेलमेंट का प्रयोग करने की सख्त हिदायत देते हुए चालानी कार्रवाई भी की गई। इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
उन्होंने कहा कि दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस आलर्ट मोड़ पर है पूरे प्रदेश में पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि लालकुआँ में भी पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर कोतवाल बृजमोहन राणा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।





