लालकुआं में आवारा गौवंश का तांडव! सेंचुरी गेट के पास सांडों की भिड़ंत से मचा हड़कंप, सब्जियों के ठेले पलटे—वाहनों को नुकसान, बड़ा हादसा टला

लालकुआं में आवारा गौवंश का तांडव! सेंचुरी गेट के पास सांडों की भिड़ंत से मचा हड़कंप, सब्जियों के ठेले पलटे—वाहनों को नुकसान, बड़ा हादसा टला।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं।
गौला रोड स्थित सेंचुरी गेट के पास रविवार देर रात आवारा सांडों के बीच जबरदस्त लड़ाई से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। अचानक हुई भिड़ंत इतनी भयावह थी कि सड़क किनारे लगे सब्जियों के ठेले पलट गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। दुकानदारों व राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आवारा घूम रहे सांड देर सायं आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते उनकी दौड़–भाग ने सड़क को रणभूमि जैसा बना दिया। इससे वहां खड़े कई दुपहिया व चारपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा, जबकि सब्जी विक्रेताओं के ठेले बुरी तरह पलट गए। कई लोग बाल-बाल बचे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों ने बताया कि गौला रोड क्षेत्र में आवारा गौवंश का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन हो या रात, सड़कों पर सांडों की धमक से लोग भयभीत रहते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार मौन हैं।
लोगों ने नगर पंचायत और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर आवारा गौवंश को सड़क से हटाने, सुरक्षित गौशाला व्यवस्था सुनिश्चित करने और गश्त बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए तो किसी दिन यह लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।



