लालकुआं -जनपद अल्मोड़ा के एक स्कूल में 161 संदिग्ध जिलेटिन जैसी रॉड मिलने के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान

लालकुआं -जनपद अल्मोड़ा के एक स्कूल में 161 संदिग्ध जिलेटिन जैसी रॉड मिलने के बाद लालकुआं कोतवाली पुलिस ने एहतियातन पूरे क्षेत्र में चलाया सघन चेकिंग अभियान।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं-अल्मोड़ा जनपद के एक स्कूल परिसर में जिलेटिन जैसी दिखने वाली 161 विस्फोटक रॉड बरामद होने की सूचना के बाद नैनीताल पुलिस ने एहतियाती कदम उठाते हुए लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए यह चेकिंग अभियान आवश्यक था।
यहाँ एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर एसपी सिटी, सीओ और कोतवाल लालकुआं स्वयं टीमों के साथ क्षेत्र में उतरे। मुख्य चौराहों, बाजारों, हाईवे, रेलवे स्टेशन, गौला रोड और औद्योगिक क्षेत्र में वाहनों व व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई।पुलिस ने बैरियरों पर रुक-रुक कर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पैदल पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी।
अभियान के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील भी की गई। अधिकारियों का कहना है कि बरामद सामग्री की जांच प्रक्रिया जारी है, लेकिन जिले में सुरक्षा का माहौल पूरी तरह नियंत्रित और सामान्य है। चेकिंग अभियान केवल एहतियात और सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए चलाया गया।
वही स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय-समय पर होने वाली ऐसी चेकिंग से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होती है।








