उत्तराखंड

आंचल दुग्धशाला में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

आंचल दुग्धशाला में शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण

शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल के छात्र पहुंचे आंचल दुग्धशाला, दुग्ध उद्योग की बारीकियों से हुए रूबरू

आंचल ने कराया प्लांट विज़िट, विद्यार्थियों को दी गुणवत्ता नियंत्रण की महत्वपूर्ण जानकारी

दुग्धशाला भ्रमण में बच्चों ने सीखी वैज्ञानिक उत्पादन तकनीक, अधिकारियों ने किया जागरूक

लालकुआँ से संवाददाता गौरव गुप्ता।

नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड द्वारा शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मुख्य दुग्धशाला का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को दुग्ध उत्पादों के उत्पादन, गुणवत्ता नियंत्रण तथा आधुनिक परीक्षण प्रक्रियाओं की जानकारी देना था।

दुग्धशाला पहुंचने पर 90 विद्यार्थियों को आंचल के विभिन्न उत्पादों—दूध, घी, मक्खन, पनीर, छाछ, मठ्ठा, खोवा , लस्सी और क्रीम—के निर्माण की पूरी प्रक्रिया का लाइव अवलोकन कराया गया। छात्र-छात्राओं ने प्लांटों में उपयोग होने वाली अत्याधुनिक मशीनरी, स्वच्छता मानकों और हाइजीनिक पैकेजिंग सिस्टम को करीब से देखा। कई विद्यार्थियों ने पहली बार इतने बड़े औद्योगिक संयंत्र को देखकर उत्साह व्यक्त किया।

दुग्ध संघ के प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी ने बच्चों को बाजार में उपलब्ध रासायनिक मिश्रण वाले दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। उन्होंने शुद्ध, सुरक्षित और प्रमाणित उत्पादों के चयन पर विशेष जोर देते हुए बताया कि आंचल उपभोक्ता स्वास्थ्य को सर्वोपरि मानते हुए उच्च गुणवत्ता मानकों का पालन करता है।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने उत्पादन की तकनीक, परीक्षण प्रयोगशालाओं और गुणवत्ता जांच प्रक्रियाओं से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका अधिकारियों ने विस्तृत और सरल भाषा में उत्तर दिया। अंत में, बच्चों ने दुग्धशाला के कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि यह भ्रमण उनके लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम में सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, कारखाना प्रबंधक धर्मेन्द्र सिंह राणा,विजय चौहान, मनोज कुमार, सुमित पांडे एवं संजय तिवारी ,शिक्षकों में शिखा वर्मा शालिनी जोशी दिवाकर राणा मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button