रचनात्मक कार्य महाविद्यालय की प्रगति में सहायक: प्रो०प्रणीता नंद

स्वागत-विदाई समारोह ————————————-
रचनात्मक कार्य महाविद्यालय की प्रगति में सहायक: प्रो०प्रणीता नंद
देहरादून।
राजकीय महाविद्यालय स्टाफ क्लब ने कालेज प्राचार्य सहित 6 कार्मिकों का भव्य स्वागत एवं विदाई समारोह आयोजित किया।
अपने स्वागत भाषण में कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर प्रणिता नंद ने कहा कि स्टाफ क्लब के समस्त सदस्यों को इस गौरवशाली परंपरा बनाए रखने के लिए बधाई।उन्होंने ऐसे रचनात्मक कार्यों को कॉलेज की प्रगति के लिए आवश्यक बताया। इससे पूर्व स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय महर ने सभी कार्यभार ग्रहण करने वाले कार्मिकों एवं स्थानांतरित कार्मिकों के सम्मान में स्वागत वक्तव्य दिया।
बताते चलें कि राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में हाल ही में स्थाई प्राचार्य के रूप में प्रोफेसर प्रणीता नंद ने कार्यभार ग्रहण किया है। इससे पूर्व भौतिक विज्ञान विभाग में लंबे अर्से से प्राध्यापक के रिक्त पद पर आयोग से चयनित नवनियुक्त प्राध्यापिका डॉ अंकिता रावत, वनस्पति विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक के पद पर वर्षा रानी, गृह विज्ञान विभाग में प्रयोगशाला सहायक के पद पर सोनिया सैनी तथा योग प्रशिक्षक के रूप में डॉ पूजा रानी ने कार्यभार ग्रहण किया है। महाविद्यालय स्टाफ क्लब ने इन सभी कार्मिकों के कार्यभार ग्रहण पर सभी उपस्थित कार्मिकों का पुष्प गुच्छ ,स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया है।
इसके साथ ही कॉलेज से स्थानांतरित गृह विज्ञान विभाग की प्रयोगशाला सहायक भागेश्वरी को स्टाफ क्लब ने भावपूर्ण विदाई दी। इस अवसर पर समस्त स्टाफ क्लब सदस्यों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया तथा महाविद्यालय में उनके द्वारा किए कार्यों की सराहना की। स्टाफ क्लब की ओर से इन क्षणों को चिरस्थाई बनाने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह ,अंग वस्त्र एवं उपहार भेंट किया गया।
इस गरिमामय समारोह में स्टाफ क्लब के सलाहकार डॉ देवेंद्र कुमार सह- सचिव रंजना जोशी,कोषाध्यक्ष गणेश चंद्र पांडे सदस्य डॉ जितेंद्र नौटियाल, गिरीश जोशी, अनूप नेगी एवं समस्त स्टाफ क्लब के सदस्य मौजूद रहे।
समारोह कार्यक्रमों का संचालन स्टाफ क्लब के सचिव डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल एवं आभार प्रदर्शन क्लब उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार कागडियाल ने किया।समारोह के छायांकन में शिशुपाल रावत ने विशेष भूमिका निभाई।





