शहर में शांति बनाए रखने को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित

स्लग, शहर में शांति बनाए रखने को कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित।
रिपोर्टर – गौरव गुप्ता। लालकुआँ
लालकुआँ बीती देर रात हल्द्वानी बवाल के बाद क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली पुलिस ने शहर के विभिन्न समुदायों और हितधारकों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की। बैठक में सभी वर्गों से सौहार्द, भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की गई।
पुलिस ने क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की सलाह दी। अधिकारियों ने साफ किया कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने की। इस दौरान कोतवाल बृजमोहन राणा, चेयरमैन सुरेन्द्र लोटनी, पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा नेता पवन चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट समेत कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
पीस कमेटी ने सामूहिक सहयोग और संवाद के माध्यम से क्षेत्र में शांति बहाली का संकल्प दोहराया।



