सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर प्रभात फेरी और विचार गोष्ठी से गूंजा विद्यालय परिसर

सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर प्रभात फेरी और विचार गोष्ठी से गूंजा विद्यालय परिसर
रितिक अग्रवाल की रिपोर्ट
हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज डोईवाला में छात्रों ने दिखाई एकता और देशभक्ति की झलक
डोईवाला- हर ज्ञानचंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। प्रातः छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई विद्यालय पहुंची।
विद्यालय पहुंचकर सरदार पटेल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
विद्यालय के अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता के लिए जो योगदान दिया, वह हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। आज के युवाओं को उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करनी चाहिए।
वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों का भारत में विलय कर देश की अखंडता को सशक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य संजीत पांडे द्वारा किया गया और अंत में अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर संपूर्णानंद थपलियाल, महेश चंद्र गुप्ता, संजीत पांडे, नरेश बलूनी, हिमांशु बिष्ट, महेंद्र कुमार, प्रेम सिंह (पम्मी), राज आनंद गुप्ता, सविता अग्रवाल, राजकिशोर जैन, प्रीतम सिंह पाल, संगीता पाल, ममता, सुरेंद्र सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी, और किरण जी आदि उपस्थित रहे।



