सांसद अजय भट्ट ने हंस महाराज की 125वीं जयंती पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर को बताया सराहनीय पहल बिहार चुनाव के दौरान दूरभाष से शुभकामनाएं प्रेषित की

सांसद अजय भट्ट ने हंस महाराज की 125वीं जयंती पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर को बताया सराहनीय पहल बिहार चुनाव के दौरान दूरभाष से शुभकामनाएं प्रेषित की
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
बिंदुखत्ता (नैनीताल)।
युगदृष्टा परम संत योगीराज हंस महाराज की 125वीं पावन जयंती के अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा निकटवर्ती श्री हंस प्रेम योग सतपाल महाराज आश्रम, संजय नगर द्वितीय, बिंदुखत्ता में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 60 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाइयाँ दी गईं। यह शिविर सीएचसी मोटाहल्दू के दिशा-निर्देशन में पीएचसी बिंदुखत्ता की मेडिकल ऑफिसर डॉ. दिशा बिष्ट एवं उनकी टीम द्वारा संपन्न हुआ।
साथ ही, प्रभु नेत्रालय, रुद्रपुर की टीम द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसमें 52 लोगों ने पंजीकरण कराया तथा 10 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया।
शिविर का शुभारंभ महात्मा आलोकानंद, समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, जीवनचंद उप्रेती, बीना जोशी एवं कुंदन सिंह मेहता ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने दूरभाष के माध्यम से शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए कहा कि “मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा समाज के स्वास्थ्य और सेवा क्षेत्र में किया जा रहा यह कार्य अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है।”
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महात्मा आलोकानंद, माया रौतेला, रेनू जोशी, किरण नीमा, रवि यादव, स्वीटी सरकार, गौरव दत्ता, विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह राणा, अजय उप्रेती, भुवन भट्ट, शंभू दत्त नैनवाल, जवाहर सिंह दानू, कमल जोशी, मोहन चंद्र कुडाई, अभिषेक सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की सफलता पर मानव उत्थान सेवा समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ. दिशा बिष्ट को सम्मानित किया गया, वहीं समाजसेवियों द्वारा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष संतोष बाबू कश्यप को मंगल वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।





