खेतों में उतरे जिलाधिकारी, किसानों संग की धान की फसल पर चर्चा

खेतों में उतरे जिलाधिकारी, किसानों संग की धान की फसल पर चर्चा। नवाड खेड़ा में की क्रॉप कटिंग का निरीक्षण।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता।
लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नवाड खेड़ा में रविवार को एक अलग ही नज़ारा देखने को मिला, जब जिलाधिकारी नैनीताल ललित मोहन रयाल स्वयं धान के खेत में पहुंचे। किसानों के बीच जाकर उन्होंने न केवल धान की फसल की गुणवत्ता का जायज़ा लिया, बल्कि क्रॉप कटिंग प्रक्रिया में भी हिस्सा लिया।
कृषक ललित मेहरा के खेत में पहुंचकर जिलाधिकारी ने किसानों से खेती-बाड़ी की स्थितियों और चुनौतियों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि क्रॉप कटिंग से प्राप्त आंकड़े फसल उत्पादन का वास्तविक मूल्यांकन प्रदान करते हैं। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर सरकार कृषि नीति, न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), खाद्यान्न भंडारण, आयात-निर्यात नीति जैसी योजनाएं तय करती है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में फसल क्षति की राहत राशि वितरण में भी यही आंकड़े निर्णायक भूमिका निभाते हैं। साथ ही, यह सांख्यिकी सर्वेक्षण के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं।
इस मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी कुलदीप पांडे, स्थानीय किसान और अधिकारीगण भी मौजूद रहे। खेतों में जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर किसानों के चेहरों पर उत्साह झलक उठा।



