नशा तस्करों के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की लगातार ताबडतोड कार्रवाई जारी

बहादराबाद।
नशा तस्करों के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की लगातार ताबडतोड कार्रवाई जारी
स्मैक/ नशीले इन्जेक्शन की तस्करी करने वाले आरोपी को हरिद्वार पुलिस धर दबोचा
नशा तस्कर के कब्जे से 104 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व 100 नशीले इन्जेक्शन हुए बरामद
पूर्व मे भी कोतवाली ज्वालापुर से नशीले इन्जेक्शन की तस्करी में जा चुका है जेल
स्मैक तस्करी में वांछित कई तस्कर है हरिद्वार पुलिस की रडार पर
मुख्यमंत्री उतराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान’’ के अन्तर्गत उनके मिशन को साकार करने हेतु SSP हरिद्वार द्वारा माद्क पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियो विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
उपरोक्त क्रम में थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए 23.10.2025 को दौराने चैकिंग अलीपुर रोड बहादराबाद से आरोपी संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम फेरूपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार 104 ग्राम अवैध स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व 100 नशीले इन्जक्शन RESTIGESIC (BUPRENORPHINE) वाणिज्य मात्रा 200MG/GM के साथ पकडा गया।
दौराने पूछताछ आरोपी संजीत द्वारा कई बडे ड्रग्स पैडलरो के नामों का खुलासा किया है। प्रकाश में आये ड्रग्स पैडलरो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
नाम पता आरोपी
1- संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार।
आपराधिक इतिहास
मु०अ०सं-664/2022 धारा-8/22 NDPS Act चालानी-कोतवाली ज्वालापुर।
बरामदा माल
01. अवैध स्मैक 104 ग्राम
02. इलैक्ट्रोनिक तराजू
03. नशीले इन्जेक्शन 100 RESTIGESIC ( BUPRENORPHINE) मात्रा 200MG/GM
04. मोटर साइकिल प्रेंशन प्रो
पुलिस टीम
01.अंकुर शर्मा – थानाध्यक्ष बहादराबाद
02.व०उ०नि० नितिन बिष्ट
03.उ०नि० अमित नौटियाल-चौकी प्रभारी कस्बा
04. कानि० निपुल यादव
05. कानि० वीरेन्द्र चौहान



