उत्तराखंड
समाजसेवी राजा बरौला का संदेश: ‘दीपोत्सव सबके जीवन में उजाला लाए

रिपोर्ट गौरव गुप्ता।
लालकुआँ समाजसेवी एवं राजा बड़ोला इलेक्ट्रिकलस के मालिक राजा बड़ोला ने दीपावली, गोवर्धन और भैया दूज , छठ महापर्व के अवसर पर क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दीं है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह पावन पर्व आपके जीवन को सुख, समृद्धि और सफलता के दिव्य प्रकाश से आलोकित करें।
उन्होंने भगवान गणेश से प्रार्थना है कि बुद्धि और विवेक का दीप सदा प्रज्वलित रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर-आंगन को धन-धान्य, सौभाग्य और आनंद से परिपूर्ण करें। उन्होंने कहा कि “दीपों का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और उज्ज्वल भविष्य का प्रकाश फैलाए।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आइए इस दीपोत्सव पर हम सब मिलकर अंधकार पर प्रकाश तथा निराशा पर आशा और नकारात्मकता पर सकारात्मकता की विजय का संकल्प लें।