उत्तराखंड

हल्दूचौड़ में अपराध और नशे का ग्राफ बढ़ा — पुलिस की ढिलाई और बाहरी संदिग्धों की आवाजाही से बिगड़ रहा माहौल

हल्दूचौड़ में अपराध और नशे का ग्राफ बढ़ा — पुलिस की ढिलाई और बाहरी संदिग्धों की आवाजाही से बिगड़ रहा माहौल।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के हल्दूचौड़ में बीते कुछ समय से अपराध और नशे की गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी से स्थानीय लोग खौफ में हैं। चोरी, झगड़ों और नशे के मामलों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही और गश्त की कमजोर व्यवस्था के कारण असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं। रात के समय सड़कों पर पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जबकि कई इलाकों में बाहरी संदिग्ध लोगों की लगातार आवाजाही देखी जा रही है।

लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस सत्यापन अभियान में भारी हीलाहवाली बरत रही है, जिससे बाहरी लोगों की पहचान और निगरानी नहीं हो पा रही। वहीं, लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों की सुस्ती और मनमानी ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को और अधिक बिगाड़ दिया है।

स्थानीय समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के स्थानांतरण, बाहरी लोगों का सत्यापन अभियान तेज करने, नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई और सघन गश्त बढ़ाने की मांग की है।

जनता का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हल्दूचौड़ अपराध और नशे का अड्डा बनता चला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button