संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ की तैयारी जौरों पर

संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ की तैयारी जौरों पर
हरीश चन्द्र
खबर है नगर पंचायत ऊखीमठ से आपको बता दें कि संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा रविवार को रामलीला मैदान में बैठक आहुत की गई जिसमें समस्त रामलीला कमेटी के सदस्य व कार्यकर्ता और अध्यक्ष राजीव भट्ट द्वारा रामलीला मंचन के बारे में विचार विमर्श किया गया वहीं इसी दौरान बैठक में रामलीला मंचन पर चर्चा की गई और आगामी 7 अक्टूबर से रामलीला की रियलशल के शुभारंभ की घोषणा की गई
वहीं रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने बताया कि संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ द्वारा इस बार कि रामलीला को भव्य रूप से किया जाएगा जिसमें ऊखीमठ क्षेत्र व लोकल और अनुभवी पत्रों को पहली वार्यता मिलेगी कहा कि भगवान मार्ययदा पुरूषोत्तम भगवान राम चन्द्र की लीला को करने में ऊखीमठ के हर क्षेत्र व पंच गाई के आम जनमानसों एवं हर एक आम जनमानसों का सहयोग रहेगा
जिसमें कर्मचारी वर्ग भी शामिल होंगे बता दें कि संयुक्त रामलीला कमेटी ऊखीमठ में डारेक्टर भगवती प्रसाद मैठाणी द्वारा रामलीला का भव्य आयोजन किया जाएगा जो कि 7 अक्टूबर से रामलीला का रियलशल होगा
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरवाण रामलीला सचिव राजेंद्र नेगी, महेश बत्वाल, पूर्व प्रधान जगदीश लाल, सभासद प्रदीप धर्मवाण, राजेन्द्र धरवाण, प्रताप धरवाण जय प्रकाश, पूर्व प्रधान संदीप पुष्पवान, सभासद सरला देवी, पणित रमेश चंद्र हरि मोहन भट्ट, अरविंद, विनोद नौटियाल, शिव सिंह पंवार, भूपेंद्र राणा चन्द्र मोहन उखियाल, रेखा रावत संगीता नेगी बबलू जंगली, मनवर नेगी, आदि बैठक में मौजूद रहे