पूर्व विधायक मनोज रावत ने शहीद अशोक कैशिव सहित उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

केदारनाथ पूर्व विधायक मनोज रावत ने उत्तराखंड_आंदोलन में शहीद अशोक कैशिव की प्रतिमा पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी
रिपोर्टर हरीश चन्द्र
खबर है ऊखीमठ से आपको बता दें कि गांधी जयंती के पावन अवसर पर केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने रामपुर तिराहा व मुजफ्फरनगर गोलीकांड में उत्तराखंड आंदोलन में शहीद अशोक कैशिव की प्रतिमा पर उत्तराखंड आंदोलन में शहीदों को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
साथ ही उत्तराखंड आंदोलन में शहीद वीर वीरँगनाओ को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कर्मवीर सिंह, सामाजिक कार्यकर्त्ता दिवाकर गैरोला सामाजिक पूर्व सभासद रविन्द्र रावत Himalayan’s Bobby Rawat कार्यकर्त्ता नवदीप नेगी जी, धनु, Rishit Shaiv Sachin Bisht हार्दिक रावत, आदि युवा साथी मौजूद रहे।
जब तक सूरज चाँद रहेगा, शहीद अशोक कैशिव तुम्हारा नाम रहेगा Uttarakhand Youth Congress Indian Youth Congress Manoj Rawat Youth Congress Rudraprayag Himmatsingh Patel