उत्तराखंड

किन्नर समाज की हेड कशिश मौसी ने कुमाऊँ कमिश्नर सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार, जान का बताया खतरा

किन्नर समाज की हेड कशिश मौसी ने कुमाऊँ कमिश्नर सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर लगाई न्याय की गुहार, जान का बताया खतरा।

रिपोर्टर गौरव गुप्ता। लालकुआं

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत मंडी के सामने शनिबजार स्थित बरेली रोड के पास बीती शनिवार की रात किन्नर समाज की हेड एवं किन्नर सदस्य के साथ मारपीट एवं एक्सटाॅरशन मनी मागने तथा जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज घटना सामने आई है। पीड़ित किन्नर ने कुमाऊँ कमिश्नर सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ असमाजिक किन्नरों द्वारा उसे बार बार धमकियाँ देकर एक्सटाॅरशन मनी मांगने है तथा हल्द्वानी से बाहर निकालने की बात कहकर डरा धमका जा रहा है।पीड़ित ने आरोपियों से अपनी जान माल का खतरा भी बताया है।

बताते चले कि यहाँ मंडी के सामने शनिबजार स्थित बरेली रोड निवासी किन्नर समाज की हेड कशिश मौसी ने कुमाऊँ कमिश्नर और पुलिस के आला अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि पिछले 15 बर्षो से अधिक समय से हल्द्वानी के तिकोनिया ,ज्योलिकोट,सहित गौलापार क्षेत्र में बधाई (नेग) का काम अपने साथी किन्नर दीपक के साथ मिलकर करती आ रही है।

यहाँ बधाई क्षेत्र उन्हें बर्ष 2015 में हल्द्वानी न्यायालय के समक्ष हुए राजीनामा के फलस्वरूप किन्नर समाज से द्वारा दिए गए थे। लेकिन पिछले कुछ समय से अलीगढ़ निवासी पायल किन्नर और हल्द्वानी निवासी राहुल किन्नर अपने अन्य असमाजिक किस्म के साथियों के साथ मिलकर उसके इलाके को छिनने में लगे हुए हैं। जिसके चलते उक्त लोग आये दिन उसे उसके साथी किन्नरों को किसी न किसी बात पर परेशान करते हैं। तथा मारपीट की करते रहते हैं।

उन्होंने कहा कि पायल किन्नर जोकि एक अपराधिक किस्म की है पायल किन्नर पूर्व में सितांरगज में गेंग बनकर लोग से बसुली करते पकड़ी गई थी। उसके खिलाफ सितांरगज, लालकुआं, किच्छा में सहित अन्य थानों में शिकायतें दर्ज है। उन्होंने कहा कि सीधे साधे लोगों से जबरन पैसा बसूलना उसकी और उसकी गेंग की आदत है। जिसके चलते बीती शनिवार की रात हल्द्वानी निवासी राहुल किन्नर और पायल किन्नर के साथियों ने उसके घर में घुसकर उसे धमकाया, जब उसने इसका विरोध किया तो वो वह से चले गए कुछ देर बाद उन्होंने उसे अपने घर बुलाया और जहाँ उन्होंने जबरन उसे धमकाते हुए एक सादे कागज में उसके आंगुठे का निशान लिया।

इस दौरान पायल किन्नर और राहुल किन्नर द्वारा बार बार उसे पैसे की मांग की जा रहीं थी तथा पैसा ना देने पर उसे हल्द्वानी छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गई। उन्होंने कहा कि यह सारा काम करने के लिए राहुल किन्नर और उसके कुछ साथियों द्वारा उसे जान से मारने के लिए धमकाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि घर आने के बाद उसने पूरे मामले की जानकारी आपने अन्य साथी किन्नर को दी। जिसके बाद उसके द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की मांग पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर की गई। साथ ही उसके द्वारा कुमाऊँ कमिश्नर और जिलाधिकारी को भी पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ताकि वे सुख चैन से अपना जीवन बिता सकें। उन्होंने कहा कि उसे उसके साथी किन्नरों को उक्त लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है। उसने सभी वरिष्ठ अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

इधर कशिश मौसी के साथी किन्नरों ने भी पुलिस प्रशासन से कशिश मौसी को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button