नशे को ना, जिंदगी को हां की मुहिम का आयुष बडोला ने अपनी जन्मभूमि से किया प्रारंभ

नशे को ना, जिंदगी को हां की मुहिम का आयुष बडोला ने अपनी जन्मभूमि से किया प्रारंभ।
रिपोर्टर गौरव गुप्ता
यमकेश्वर, पौड़ी गढ़वाल
आज सजग इंडिया के मेंबर आयुष बडोला ने अपने गांव अपनी जन्मभूमि डांडा दमराडा यमकेश्वर से नशे को ना , जिंदगी को हां की मुहिम का प्रारंभ किया।
आयुष बडोला को सजग इंडिया के मेंबर घोषित करने के पश्चात उनके द्वारा अपने कार्यक्रम ( मुहिम) अपनी जन्मभूमि से ही प्रारंभ किया।
उन्होंने अपने गांव की कुल देवी को प्रणाम करते हुए, दीप प्रज्वलित किया।
मंच में आसीन आयुष बडोला के साथ उनके गांव/ ग्राम के पूर्व प्रधान मनीषा देवी, पूर्व उप प्रधान राहुल बड़ोला रहे।
कार्यक्रम मै उपस्थित मातृशक्ति, युवा व छोटे बच्चे उपस्थित रहे।
बडोला ने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे मै सभी को बताया और नशे न करने की प्रतिज्ञा दिलाई।
साथ ही उन्होंने कहा कि , जब तक उत्तराखंड नशा मुक्त नहीं होएगा तब तक मैं रुकूंगा नहीं ओर उत्तराखंड के हर जिले हर गांव में जाकर इस मुहिम को चलाऊंगा।
आयुष बडोला ने CIMS, UIHMIT कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी के जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा कि श्री जोशी विगत 15 वर्षों से उत्तराखंड मै नशा खोरी से युवाओं को बचाने के लिए एक हजार से अधिक विद्यालयों में जाकर लगभग 5 लाख युवाओं के मध्य छात्र छात्राओं को युवा संवाद , सजग इंडिया के माध्यम से जागरूक कर रहे है।
साथ ही आयुष बडोला ने 12वीं उत्तीर्ण बच्चों को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए प्रेरित किया।
व आयुष बडोला ने बताया कि जोशी द्वारा उत्तराखंड के 300 मेधावी छात्र छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।