यहाँ नकली ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़, बच्चों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़

यहाँ नकली ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़, बच्चों की सेहत से हो रहा था खिलवाड़
रिपोर्टर गौरव गुप्ता। हल्द्वानी
हल्द्वानी गौजलाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम राहुल शाह और नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक नकली रसना और छोटे बच्चों के लिए ड्रिंक बनाने वाली अवैध फैक्ट्री पर छापा मारा। फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली पेय पदार्थ, पैकिंग के लिए उपयोग की जाने वाली पॉलिथीन और हानिकारक केमिकल बरामद किए गए।
इस फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे नकली ड्रिंक्स में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बच्चों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक पाया गया है। मौके पर जब अधिकारी पहुंचे, तो अवैध तरीके से उत्पादन और पैकिंग का सिलसिला जारी था। एसडीएम राहुल शाह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और फैक्ट्री संचालकों के दस्तावेजों और सत्यापन की भी जांच कराई जा रही है।
नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि इस तरह की अवैध गतिविधियों से न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है बल्कि मासूम बच्चों की जान भी खतरे में डाली जा रही है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों पर रोक लगाई जा सके।